जयपुर ज्ञानचंद :- राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक से सम्मानित कोबरा बटालियन के शहीद मुकेश कुमार बुनकर के स्मारक स्थल रामपुरा गांव पहुंचकर शौर्य दिवस पर सीआरपीएफ रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट पूरणमल गुर्जर ने शहीद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस मौके पर शहीद पिता पूर्व सरपंच रामसहाय बुनकर, माता कमला देवी, वीरांगना बीना देवी, पुत्र ब्रिजेश जेवरिया, बेटी मोनिका,ममता, ऋषिका,भाई विकास जेवरिया,बाबुलाल सहित परिवार जनों का माल्यार्पण,शॉल,फल भेंट कर सम्मानित किया।
डिप्टी कमांडेंट गुर्जर ने इस दिवस के बारे में बताते कहा कि 9 अप्रैल 1965 में पाकिस्तान द्वारा भारतीय सीमा चैकियों के विरूद्ध कच्छ (गुजरात) में ऑपरेशन डेजर्ट-हाॅक चलाया गया था जिसमें सीआरपीएफ के 2 बटालियन की एक कम्पनी ने पाकिस्तान की इन्फेन्ट्री बिग्रेड के इस हमले को विफल कर दिया।
इसमेंं हमारे 8 जवानों ने शहादत दी तथा पाकिस्तान के 34 जवान मारे गए थे जिसके बाद यह दिवस शौर्य दिवस के नाम से मनाया जाता है।
गौरतलब है कि शहीद मुकेश कुमार बुनकर को वीरता के लिए 9 अप्रैल 2015 को तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा राष्ट्रपति पुलिस पदक( मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया था ।
इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल कुमार बुनकर,सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.पूरणमल बुनकर,संदीप बुनकर, एएसआई सवाई सिंह, तेजाराम गुर्जर,वीरेंद्र सिंह,वी.पलानी,विक्रम वर्मा,तरुण बांगड़, भानुप्रताप,आशीष सहित ग्रामीण ने शहीद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की ।
तहलका डॉट न्यूज