November 24, 2024
IMG-20230331-WA0006

जयपुर _(डॉ. अमर सिंह धाकड़) झोटवाड़ा स्थित निवारू में श्री रघुनाथ जी महाराज के मंदिर में रामनवमी के पावन पर्व पर भजन संध्या व विशाल मेला का आयोजन हुआ । श्री रघुनाथ जी महाराज के मंदिर में पीलिया रोग जैसा भयंकर रोग को मिटाने के लिए झाड़ा लगाया जाता है । मंदिर के पुजारी पंडित अशोक कुमार शर्मा ने कहा यहां पीलिया रोग का झाड़ा शनिवार व रविवार को मंदिर की सीढीयों पर बैठा कर लगाया जाता है । इस झाड़े से भयंकर से भयंकर पीलिया रोग खत्म हो जाता है ।

कहते हैं कि पीलिया रोग अति दुखदाई , पल में कांटे श्री रघु राई ।शनि रवि को झाड़ा लगता, पीलिया रोग मूल से कटता।‌।

श्री रघुनाथ जी मंदिर में धोलु राम मीणा ने 56 भोग का प्रसाद लगाया । इस अवसर पर मेला आयोजन हुआ । दिन में सुंदरकांड का पाठ व रात्रि मे भजन संध्या का प्रोग्राम आयोजन किया गया । इसमें सभी भक्तों ने आनंद लिया।