May 9, 2024

जयपुर– प्रवीणलता संस्थान और आवास फ़ाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम सिद्धि परियोजना के अन्तर्गत पहले चरण में आमेर और जमवा रामगढ़ तहसील की 10 महिलाओं की 20 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जयपुर में किया गया l

संस्थान की फाउंडर भारती सिंह चौहान ने बताया कि ग्राम सिद्धि परियोजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाएँ आर्थिक,सामाजिक और स्वास्थ्य की दृष्टि से सुदृढ़ एवं आत्मनिर्भर होकर न केवल अपने गाँव के विकास में योगदान दे सके बल्कि आने वाले समय में गाँव का नेतृत्व कर सकने में सक्षम हो सके l

कार्यशाला में महिलाओं को घरेलू और इंडस्ट्रियल मशीनों को समझना और ठीक करना सिखाया गया l ट्रेनर द्वारा विभिन्न पैटर्न के माध्यम से डिज़ाइनर कुर्ती,शर्ट,लहंगा,पैंट,प्लाजों,बैग पाउचेज और भी बहुत सारी कपड़ो की वैराइटी तैयार करवाई गई l

आवास फाउंडेशन के सीएसआर हेड मनीष तिवारी ने बताया कि यह महिलाएँ सिलाई ठीक करके,लोगो को सिलाई सिखाकर के और कपड़े सिल करके अपनी आजीविका कमा सकती है lसभी 10 महिलाओं को अपना रोज़गार शुरू करने के लिए उनकी ज़रूरत के हिसाब से मशीने,टूल किट और कपड़े इत्यादि उपहार स्वरूप दिये गये l