November 24, 2024
image_search_1670077436287

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च (शुक्रवार) से हो रही है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मौजूदा चैम्पियन गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच मुकाबले के साथ टूर्नामेंट का आगाज होगा. 52 दिनों तक चलने वाले इस सीजन का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा. आईपीएल के इस सीजन में प्लेऑफ समेत कुल 74 मैच खेल जाएंगे.

इस मुकाबले का आगाज होने से पहले इस बार ओपनिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया जाएगा जो आईपीएल में लगभग 5 सालों के बाद आयोजित की जा रही है. गुजरात टाइटंस टीम की कप्तान पिछले सीजन की तरह इस बार भी हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आने वाले हैं वहीं चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कप्तानी का जिम्मा महेंद्र सिंह धोनी संभालेंगे.

गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में होने वाले मुकाबले का टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर शाम 6 बजे से किया जाएगा.