सीकर (डॉ.अमर सिंह धाकड़ ) श्री परशुरामपुरिया राजस्थान आयुर्वेद के पूर्व आयुर्वेद स्नातकों का स्नेह – मिलन सुनहरी यादें का कार्यक्रम दो दिवसीय का हुआ समापन । कार्यक्रम के समापन में डॉ. राजेश भारद्वाज डीन एवं आयुष नीट काउंसिल के चेयरमैन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के मुख्य अतिथि थे । डॉ. भारद्वाज ने कहा कि यह सुनहरी यादें कार्यक्रम 25 वर्षों के इतिहास में पहली बार हुआ है ।
इस सुनहरी यादें के कार्यक्रम में ढाई सौ आयुर्वेद चिकित्सक शामिल हुए ।
सुनहरी यादें के उद्घाटन कार्यक्रम में आयुर्वेद के गुरुओ ने भगवान धन्वंतरी कि दीपक जलाकर पूजन किया फिर सभी ने स्वर्गीय गुरुओं की स्मृति को याद कर 2 मिनट का मौन रखा। इसके बाद गुरुजनों का सम्मान के रूप में माला , साफा और शॉल उड़ाकर सम्मानित किया । गुरुओं ने सभी आयुर्वेद स्नातकों को आशीर्वाद स्वरूप दो शब्द कहें ।
मंचासीन स्वरूप गुरु डॉ. गिरीश चंद जी , डॉ. कमलेश जी विद्यार्थी , डॉ. चंद्रप्रकाश जी शर्मा , डॉ. रामपाल जी शर्मा , डॉ. सुधा जी शर्मा डॉ. सत्यनारायण जी शर्मा , डॉ. उषा जी चौधरी उपस्थित थे।
सुनहरी यादें के कार्यक्रम में रात को रंगारंग कार्यक्रम हुए जिसमें सभी चिकित्सकों ने मौज- मस्ती की । अंत में सुनहरी यादें के सभी आयुर्वेद चिकित्सकों को मंच पर दुपट्टा और मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।
डॉ. जितेंद्र वर्मा ने बताया कि सन् 1978 से सन् 2004 बैच तक देश विदेश के करीब ढाई सौ पूर्व स्नातक इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए और बताया कि यह श्री परशुराम पुरिया आयुर्वेद महाविद्यालय सीकर में सन् 1942 में संचालित हुआ सन उन्नीस सौ चार के बाद यह महाविद्यालय बंद हो गया ।
इस कार्यक्रम के अवसर पर डा, जितेंद्र कोठारी (अतिरिक्त निदेशक) , डॉ. घनश्याम मीणा (उपनिदेशक) , डॉ. गोविंद शर्मा (उपनिदेशक) , डॉ महावीर प्रसाद शर्मा (पूर्व उपनिदेशक) , डॉ राजेश ऋषि का (सहायक निदेशक ), प्रो. राजाराम अग्रवाल , प्रो. लेखराज मीणा , प्रो. कमलेश शर्मा , प्रो. सतीश जेंमिनी , प्रो .सुरेंद्र शर्मा , प्रो.आशा चौधरी ,प्रोफे. अशोक शर्मा , डॉ राम बाबू शर्मा (सचिवालय ),डा.हनुमान मीणा (अजमेर रसायनशाला ),डॉ उमेश गोदहन (भरतपुर रसायनशाला) ,डॉ पंडित पुरुषोत्तम शर्मा (कथावाचक ) ,डॉ.महिंद्र भारद्वाज (पूर्व अध्यक्ष) ,डॉ. अशोक मिश्रा , डा. इंदर सिंह , डॉ. दिनेश मटोलिया ,डॉ. सत्यवीर जाखड़ ,डॉ. जितेंद्र स्वामी, डॉ.प्रेमलता ,डॉ .प्रीति स्वामी, डॉ.लोकेश शर्मा ,डॉ. किशन कपूर आदि इस ही महाविद्यालय के स्नातक सुनहरी यादें के सदस्य थे।