April 24, 2024

अजीतगढ़:(ज्ञान चन्द)
अजीतगढ़ कस्बे के शाहपुरा रोड़ स्थित त्रिवेणी गॉर्डन में
होली स्नेहमिलन समारोह के दौरान सीकर सांसद श्री सुमेधानंद सरस्वती, भाजपा पूर्व विधायक श्री झाबर सिंह खर्रा,पंचायत समिति अजीतगढ़ प्रधान श्री शंकर लाल यादव,श्रीमाधोपुर नगरपालिका चेयमैन श्री हरिनारायण महंत सहित भाजपा युवा सुरेंद्र डागर,कैलास जाट,बनवारी जी, सुशील शर्मा ,पूरन गुर्जर,पूरन मीना, भरत यादव, श्याम सिंह व अनेक भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थिति थे।

स्नेहमिलन के दौरान भाजपा के अनेक कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने सामूहिक रुप से सीकर सांसद श्री सुमेधानंद सरस्वती,श्रीमाधोपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा, अजीतगढ़ पंचायत समिति प्रधान एडवोकेट शंकर लाल यादव व श्रीमाधोपुर नगरपालिका चेयरमैन श्री नारायण महंत,समेत आए विशिष्ट लोगों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा एक दूसरे पर रंगबिरंगे फूलों से होली खेली गई तथा फागोत्सव को ओर भी रंगीन बनाने के लिए आए संगीतकार राजेन्द्र यादव,राधेश्याम स्वामी,मनोज कुमार शर्मा व चेन सिंह शेखावत ने होली धमाल गीतों के साथ नेहड़े गा कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

इस होली मिलन समारोह के दौरान दिवराला की होनहार बेटी भाग्यश्री शर्मा पुत्री सुशील ने कृषि अनुसंधान विश्वविद्यालय राहुरी महाराष्ट्र में अध्ययन करते हुए वहां से 4 गोल्ड मेडल व एक सिल्वर मेडल प्राप्त किए जाने पर सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती,झाबर सिंह खर्रा,अजीतगढ़ प्रधान शंकर लाल यादव व हरिनारायन महंत ने भाग्यश्री शर्मा दिवराला को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान के साथ उसका उत्साहवर्धन किया ओर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर शुभाशीष प्रदान किया।

भाग्यश्री शर्मा ने अनेक उपलब्धि प्राप्त करते हुए स्टूडेंट ऑफ ईयर अवार्ड,स्टूडेंट ऑफ काउंसलर व अनुसन्धान लम्पि में राज्य स्तर पर गोल्ड मैडल प्राप्त किया तथा केंद्र में उपविजेता रही जहां उन्हें सिल्वर मैडल से नवाजा गया।

होली स्नेह मिलन समारोह का रंग रहा फीका
कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की शिथिलता, कार्यक्रम से पूर्व मीटिंग का नहीं होना व कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की समय पर जानकारी नहीं होना ही इस कार्यक्रम को बेरंग करती हुई नजर आई जिसके चलते भाजपा के स्थानीय लोगों व आस पास के क्षेत्रों से आने वाले कार्यकर्ताओं व लोगों का अभाव नजर आया यदि भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा इस समारोह के लिए पूर्व से सभी मण्डलों व कार्यकर्ताओं को साथ लेकर,व्यवस्थित रूप से तैयारी करती तो इस होली मिलन समारोह में रंगों की रंगत कुछ ओर ही नजर आती।