November 24, 2024
IMG-20221205-WA0012

कोटपुतली:(संजय जोशी)
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा राजस्थान सरकार के जंगलराज कुशासन भ्रष्टाचार के विरुद्ध जन आक्रोश यात्रा का आगाज सोमवार को कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश यात्रा का आगाज चौकी गोरधनपुरा स्थित हनुमान मंदिर परिसर से एक जन सभा आयोजित कर किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत में बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामाप्रसाद मुखर्जी व भारत माता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

भाजपा पूर्व केबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरूण चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा, यात्रा जिला संयोजक सुरेन्द्र चौधरी, विधानसभा प्रभारी रोषन लाल सैनी, विधानसभा संयोजक सुभाष चन्द शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेष गोयल, शंकर लाल कसाना, बनवारी लाल यादव, यादराम जांगल, एडवोकेट अषोक सुरेलिया, धूड़ सिंह शेखावत, जयराम गुर्जर, दिनेष कमांडेंट, महेन्द्र गुर्जर, कर्मवीर बोकन, कमल यादव, नगर मण्डल अध्यक्ष गोपाल मोरीजावाला, पूरब मण्डल अध्यक्ष सुभाष घोघड़, पष्चिम मण्डल अध्यक्ष संजय सिंह नारेहड़ा, उत्तर मण्डल अध्यक्ष रमेष रावत, दक्षिण मण्डल अध्यक्ष कैलाष चन्द स्वामी, एससी मोर्चा प्रदेष मंत्री सुबेसिंह मोरोड़िया ने कोटपूतली के भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को पार्टी का ध्वज सौंपकर जन आक्रोष यात्रा का उद्घोष किया।

डॉ. चतुर्वेदी ने यात्रा को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के कुकृत्यों की पराकाष्ठा हो गई। सरकार के गलत कार्यों से जनता में भारी आक्रोश पैदा हो गया है। इसलिए हम सब मिलकर गहलोत सरकार की नाकामियों को जनता के सामने लाने का संकल्प लेते है। उन्होंने कहा कि प्रदेष की कॉग्रेस सरकार में बेलगाम कानून व्यवस्था के चलते राजस्थान मे तीव्र गति से फैल रहे महिला उत्पीड़न, बेरोजगारी, गैंगरेप व गैंगवार जैसे जंगलराज से जनता को जागरूक करने के लिए यह जन आक्रोष यात्रा राजस्थान की प्रत्येक विधानसभा में गॉव गॉव ढाणी ढाणी जायेगी।

उन्होनें कहा कि गहलोत सरकार ने युवाओं के साथ भ्रष्टाचा किया है चाहे वह रीट की परीक्षा के समय बिजली कटौती हो या फिर परीक्षा आयोजित कर पेपर लीक का विषय है। राजस्थान की सरकार ने प्रदेष के युवाओं को जानबूझकर ठगा है।

जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर तुष्टीकरण व भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने 4 वर्ष तक केवल सरकार बचाने का काम किया। साथ ही किसानों के साथ कर्जमाफी, युवाओं के साथ बेरोजगारी भत्ता के नाम पर छलावा किया। कॉग्रेस सरकार द्वारा प्रदेष में किभी भी विभाग में बिना भ्रष्टाचार किये कोई भी कार्य नही हो रहा है। चाहे वह किसी गरीब वृद्ध पेंषन धारक को उससे सम्बन्धित कोई जानकरी प्राप्त करने की बात हो या फिर राजनैतिक द्वेष के चलते बिजली की बेवजह भरी गई वीसीआर की जानकारी लेने की बात हो या किसी भी पीड़ित द्वारा थाने में की गई षिकायत के बारे में जानकारी की बात हो सभी प्रकार से यह सरकार आमजन को चाय मे पड़ी मक्खी की भॉति चूसने का कार्य कर रही है। आज आये दिन हत्याकांड, गैंगवार जैसे हजारों कुकृत्य राजस्थान में हो रहे है।

उन्होने कहा कि राजस्थान में कोई भी आमजन सुरक्षित महसूस नही कर रहा है न जाने किस वक्त मौत हमारे घर का दरवाजा खटखटा दे जिसका जीता जागता उदाहरण राजस्थान आपको आये दिन अखबारो मे छपने वाली खबरों से पता चल रहा होगा जिसकी जिम्मेदारी वर्तमान की कॉग्रेस सरकार है।

वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेष गोयल ने कॉग्रेस सरकार में बेरोजगारी, लचर कानून व्यवस्था के कारण आज राजस्थान का प्रत्येक नागरिक त्रस्त है चुनाव में कांग्रेस ने लोगों को झूठे सपने दिखा कर जोड़ तोड़ के जरिए सरकार तो बना ली लेकिन कांग्रेस सरकार अपने वादों को पूरा करने में नाकामयाब साबित हुई है।

भाजपा नेता शंकर लाल कसाना ने कार्यकर्ताओ से आग्रह किया कि जन आक्रोष यात्रा के माध्यम से हम सब मिलकर प्रत्येक बूथ के गॉव-गॉव, ढाणी-ढाणी जाकर आमजन से उनकी परेशानियों एवं राजस्थान की कॉग्रेस सरकार द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार के बारे में जानकारी लेकर उनके समाधान हेतु चर्चा करेगें।

भाजपा नेता बनवारी लाल यादव ने केन्द्र सरकार की स्वच्छता अभियान, गरीब आवास योजना, जल जीवन मिशन, आयुष्मान भारत सहित अनेक योजनाओं के बारे में बताते हुए प्रदेश सरकार पर केंद्र सरकार को जन कल्याण योजनाओं को अटकाने का आरोप लगाया।

विधानसभा संयोजक सुभाष चन्द शर्मा ने बताया कि यह जन आक्रोष यात्रा कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र के पॉचों मंडलों में विचरण कर आमजन तक पहॅुचेगी। जो 05 दिसम्बर 2022 वार सोमवार को कोटपूतली पूरब मण्डल के चौकी गोरधनपुरा से प्रारम्भ होकर कंवरपुरा, कल्याणपुरा खुर्द, राहेड़ा, सुन्दरपुरा, कांसली, मोहनपुरा, जोधपुरा, कुजोता मोड़, कूजोता, अजीतपुरा, भैंसलाना, आसपुरा, रघुनाथपुरा, पाथरेड़ी, पूतली, खुर्दी होते हुए ग्राम पंचायत अमाई में जन सभा, नुक्कड़ सभा एवं जन सम्पर्क कर लोगों को राजस्थान सरकार की गलत नितीयों से अवगत करवाया।

भाजपा नेता यादराम जांगल ने जन आक्रोष यात्रा में कहा कि राजस्थान में कॉग्रेस सरकार की सभी योजनाऐं विफल हो चुकी है। आज राजस्थान में सबसे महंगा डीजल व पैट्रोल मिल रहा है। उन्होंने प्रदेष की जनता को याद दिलाते हुए कहा कि लम्पी वायरस के कारण लाखों की तादात में गौमाता अकाल मोत का षिकार हो गई लेकिन कॉग्रेस सरकार होते हुए भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से सहयोग करके गौमाताओं की सेवा की, साथ ही भर्ती परीक्षाओ में धांधली व भ्रष्टाचार ने हजारों युवाओं के भविष्य को नष्ट कर दिया है।

जिला संयोजक सुरेन्द्र चौधरी वरिष्ठ भाजपा नेता विक्रम सिंह तॅंवर, अषोक सुरेलिया, बजरंग लाल शर्मा, मनोज नारायण शर्मा, बगुला प्रसाद स्वामी, दिलीप यादव, अमीचन्द धानका, राजेन्द्र रहीसा, सुबेसिंह आर्य, प्रमोद सैनी, हीरालाल गुर्जर, सुबेसिंह आर्य, मुकेष कसाना, सुधीर यादव, मिथुन कसाना, रामावतार कसाना, विधानसभा विस्तारक अनिल सैनी आदि ने भी जगह जगह नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित किया।

इस अवसर पर रथ के साथ चलने वाले पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में जगमाल यादव सरपंच, जिला पार्षद भोमाराम गुर्जर, ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अशोक रावत, कैलाश टेलर, एसटी मोर्चा जिलामंत्री महेन्द्र मीणा, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष शीषराम यादव, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष राजेष सराधना, पार्षद विजय आर्य, मुखिया पायला, दयाराम कुमावत, पूरण मल यादव, रमेष यादव होलदार, जयसिंह पायला, कमल सैनी, नितिन सिंह शेखावत, राजेष रावत, विक्रम सैनी, राजाराम कसाना, चेतराम रावत, अमित सैनी, जितेन्द्र यादव, मामनसिंह थानेदार, रामस्वरूप महाराज, भग्गूसिंह तंवर, उम्मेदसिंह तंवर, जगरूप सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुमेर सिंह, देषराज यादव, मुकेष यादव, पूरण मल सैन, सरपंच इन्द्राज यादव, मालाराम सूद,देषराज यादव, किसान नेता रोहिताष कसाना, सुगनचंद, गिरराजसिंह, विक्की मीणा, राजेन्द्र यादव, अशोक मीणा, विजेंद्र सिंह नरेश योगी हवलदार, दाताराम कुमावत सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आमजन को राजस्थान सरकार के काले चिटठों के पत्रक फोल्डर किये।

तहलका डॉट न्यूज