May 13, 2024

ब्लॉक स्तरीय बैठक में की सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा

कोटपूतली:(संजय जोशी)

स्थानीय खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सोमवार को बीसीएमओ डॉ. बिजेय यादव की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आयुष्मान चिरंजीवी कार्ड, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं सीएचओ को परफोरमेंस बेसड इंसंटीव का भुगतान निर्धारित 15 इंडिकेटरों की समीक्षा की गई।

इस दौरान आयुष्मान चिरंजीवी कार्ड में गोनेड़ा, कांसली, रामपुरा, पनियाला व बनार का कार्य संतोषप्रद नहीं पाया गया। जिन्हें सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया।

बीसीएमओ डॉ. यादव ने डोर टू डोर सर्वे कर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी आमजन को देने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि योजना के तहत सभी परिवारों को 10 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जा रहा है। राज्य के वे परिवार जो नि:शुल्क पात्र परिवारों की श्रेणी में नहीं आते एवं सरकारी कर्मचारी/पेंशनर नहीं है तथा मेडिकल अटेंडेंस रूल के तहत लाभ नहीं ले रहे है वे निर्धारित प्रीमियम का 50 प्रतिशत अर्थात 850 रूपये प्रति परिवार प्रतिवर्ष का भुगतान कर योजना का लाभ ले सकते है।

बैठक में प्रेमप्रकाश सैनी, राजवीर गुर्जर समेत सीएचओ व एएनएम आदि स्टॉफ मौजूद रहा।

तहलका डॉट न्यूज