November 24, 2024
IMG-20221206-WA0005

ग्रामीणों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर पावटा एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कोटपूतली:(मनोज पंडित)

अवैध खनन पर पूर्णतया: प्रतिबंध लगाने की माँग को लेकर निकटवर्ती पावटा कस्बे के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने पैदल मार्च कर सांकेतिक धरना प्रदर्शन करते हुए पावटा एसडीएम राजवीर सिंह यादव को ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों ने अवैध खनन, अवैध ब्लास्टिंग, रात्रि में खनन कार्य पर पूर्णतया: प्रतिबंध लगाने की मांग की।

एसडीएम ने मौके पर माईनिंग विभाग के एएमई लक्ष्मीचंद मीना व सर्वेयर चेतन मीना को बुलाकर धरणार्थियों से वार्ता की। जिस पर किसी भी खनन पट्टों में रात्रि को किसी भी प्रकार की खनन गतिविधि नहीं करने, क्षेत्र के सभी खनन पट्टों में डीप होल ब्लास्टिंग पर रोक लगाने, बुचारा बांध क्षेत्र में किसी प्रकार की खनन गतिविधि नहीं किये जाने पर सहमति बनी। जिसके बाद धरना स्थगित किया गया।

इस दौरान खनन ग्रस्त संघर्ष समिति के राधेश्याम शुक्लावास, पूरण यादव, बनवारी लाल शास्त्री, जयसिंह यादव, यादराम यादव, प्रमोद कुमार गुर्जर, उमराव पोसवाल, सुरज्ञान गुर्जर, श्रीराम गुर्जर, कृष्ण डेलीगेट, दीपक मीणा, मुकेश मीणा, दीपक मीणा, हरिराम गुर्जर, मदन योगी, राजू योगी, राजेश सैनी, प्रहलाद यादव, रामनिवास वर्मा, जगदीश आर्य, यादराम, फिरोज खान समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

तहलका डॉट न्यूज