November 24, 2024
IMG-20221117-WA0021

परिजनों समेत वार्डवासियों व सर्वसमाज के लोगों ने निकाला कैंडल मार्च

मृतक युवक को न्याय दिलाने की माँग

कोटपूतली:(मनोज पंडित)

कस्बे के मौहल्ला बड़ाबास निवासी एक युवक की विगत देवउठनी एकादशी 04 व 05 नवम्बर की मध्य रात्रि को संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो जाने के मामले में लगभग 12 दिनों का समय बीत जाने के बावजुद भी पुलिस के हाथ खाली है। उल्लेखनीय है कि इस सम्बंध में मृतक युवक विकास (20) के पिता प्रकाश चंद कुमावत ने स्थानीय थाने में विगत 5 नवम्बर को नामजद मामला दर्ज करवाया था। घटनाक्रम में बुधवार शाम मृतक युवक के परिजनों समेत वार्डवासियों व सर्वसमाज के लोगों ने कस्बे के मुख्य मार्गो से कैंडल मार्च निकाला, जो कि आजाद चौक पहुँचकर समाप्त हुआ।

श्रद्धांजलि जुलूस में पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना व भाजपा नेता मुकेश गोयल समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों ने शामिल होकर मृतक युवक को श्रद्धांजलि देते हुए जल्द से जल्द घटनाक्रम में परिजनों को न्याय दिलाने की माँग की। पूर्व संसदीय सचिव कसाना व भाजपा नेता गोयल ने कहा कि पुलिस घटनाक्रम में शीघ्र खुलासा किये जाने की बजाय लिपापोती करने में जुटी हुई है। भाजपा नेता गोयल ने कहा कि स्थानीय विधायक के गृह राज्यमंत्री होने के बावजुद भी निरन्तर अपराध बढ़ रहे है। पूर्व संसदीय सचिव कसाना ने कहा कि जल्द ही न्याय नहीं मिला तो उग्र तरीके से धरना प्रदर्शन किया जायेगा। मृतक की बहन सीमा ने आरोप लगाया कि घटना के 12 दिन बीत जाने के बावजुद भी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है।

परिजनों का आरोप था कि मृतक विकास के शरीर पर चोट व रस्सीनुमा चीज से बांधे जाने के निशान थे। साथ ही मृतक के अन्डर गारमेंट्स, जूते व मोबाईल भी गायब थे। परिजनों का कहना था कि पुलिस जान बुझकर जाँच को भटका रही है। घटना के 5 दिन बीत जाने के बाद मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया। जिसके बीच बारिश आ चुकी थी। ऐसे में साक्ष्य मिटने की सम्भावना है। पुलिस ने अभी तक मृतक का मोबाईल व अन्डर गारमेंट्स को बरामद नहीं किया है। लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतक युवक को श्रद्धांजलि भी दी।

इस दौरान दक्ष सेवा संस्थान के अध्यक्ष नरेश कुमावत, कमलेश प्रजापत, दयाशंकर प्रजापत, धर्मपाल कुमावत, पार्षद प्रमोद गुरूजी, दयाराम कुमावत, हरिद्वारी स्वामी, रामकरण कुमावत, एड. सुनील प्रजापत, धर्मेन्द्र कुमावत, रामचन्द्र, प्रवीण बंसल, पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण छावड़ी, दीपक ततारपुरिया समेत अन्य मौजूद थे।

परिजनों ने गृह राज्यमंत्री से की मुलाकात :- परिजनों ने दो दिन पूर्व क्षेत्रीय विधायक व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव से मिलकर मदद की गुहार भी लगाई थी। मृतक की बहन सीमा का कहना था कि इस बारे में यादव को घटना के प्रत्येक तथ्य से अवगत करवाया गया है। उन्होंने भी स्थानीय पुलिस को मामले की गहनता से जाँच करते हुए जल्द खुलासा करने की बात कही है। एसएचओ सवाई सिंह के अनुसार पुलिस तत्परता से मामले की छानबीन में जुटी हुई है। लेकिन दूसरी ओर परिजन निरन्तर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे है। अब देखना यह है कि स्थानीय थाना पुलिस उक्त गुत्थी को सुलझा पाती है या एफआर लगाकर फाईल को दफन कर दिया जाता है।

मुख्यमंत्री व डीजीपी को भेजा पत्र :- इस सम्बंध में शिल्प व माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष डुंगर राम गेदर ने भी पीडि़त परिवार के घर पहुँचकर शोक जताया था। साथ ही इस सम्बंध में मुख्यमंत्री व पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजकर घटनाक्रम में जल्द से जल्द कार्यवाही की माँग भी की थी।

क्या है मामला :- उल्लेखनीय है कि विगत देवउठनी एकादशी 4 नवम्बर की रात्रि करीब 7-8 बजे मौहल्ला बड़ाबास निवासी युवक विकास उर्फ अकबर उर्फ लट्टू (20) अपने मित्र नवरत्न सोनी व राहुल सोनी के साथ किसी शादी समारोह में जाने की बात कहकर घर से गया था।

जिसकी संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गई थी। मृतक युवक के परिजनों को शनिवार 5 नवम्बर की अल सुबह करीब 7 बजे सूचना मिली थी कि आपके लडक़े की मृत्यु हो गई है, जिसका शव राजकीय बीडीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है।

सूचना पर मृतक के पिता प्रकाश चंद कुमावत समेत अन्य परिजन जिला अस्पताल पहुँच गये। जहाँ उन्होंने मोर्चरी में जाकर देखा तो मृतक विकास के शरीर पर चोट के निशान थे। इस पर उसके पिता समेत अन्य परिजन मित्रों पर हत्या की आशंका जताते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांँग को लेकर मोर्चरी के बाहर ही धरने पर बैठ गये थे।

घटनाक्रम में पुलिस ने नामजद मामला दर्ज करते हुए जल्द ही कार्यवाही का आश्वासन दिया था। इसी क्रम में विगत 6 नवम्बर को भी परिजनों समेत पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना व भाजपा नेता मुकेश गोयल ने भी थाने का घेराव कर घटना के जल्द खुलासे की माँग की थी। वहीं विगत 08 नवम्बर मंगलवार को मृतक युवक के परिजनों समेत राजस्थान कुम्हार महासभा के पदाधिकारियों व वार्डवासियों ने स्थानीय थाने का घेराव किया व मामले में जल्द से जल्द निष्पक्ष कार्यवाही की माँग भी की थी।

साथ ही एएसपी विधा प्रकाश व एसएचओ सवाई सिंह को मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा था। वहीं विगत 10 नवम्बर गुरूवार को घटनाक्र म से सदमे में आये मृतक युवक विकास के ताऊ उमराव लाल कुमावत (60) की भी ह्रदयघात से मृत्यु हो गई थी।