कोटपुतली:(संजय जोशी)
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व जिला एवं सैशन न्यायाधीश हरेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में एडीजे प्रथम भारत भूषण शर्मा के निर्देशन में एम्पावरमेंट ऑफ सिटिजन्स थु्र लीगल एवेयनेस एण्ड आउटरीच कैम्पेन एवं हक हमारा भी तो है आजादी ञ्च 75 अभियान के तहत मंगलवार को कस्बे के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 05 युनिट रक्त संग्रहण हुआ। इस दौरान डॉ. जयदयाल, डॉ. महेश गौड़, मनोज, प्रकाश चन्द, आदित्य शर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं सोमवार को पोक्सो अधिनियम से संबंधित मामलों के पीडि़त बच्चों को विधिक सहायता उपलब्ध करवाने हेतु पीएलवी दीक्षा शर्मा द्वारा ग्राम पंचायत सरूण्ड स्थित भगवती शिक्षण संस्थान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
पीएलवी द्वारा प्रचार प्रसार हेतू पैम्पलेट आदि वितरित कर बालकों को उनके विधिक अधिकारों एवं उन्हें उपलब्ध विधिक सेवाओं के संबंध में जागरूक किया गया। आमजन में पोक्सो अपराध से पीडि़त बच्चों के विधिक अधिकारों एवं उन्हें उपलब्ध विधिक सेवाओं के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
तहलका डॉट न्यूज