कोटपुतली:(संजय जोशी)
समर्थ सशक्त कोटपूतली अभियान टीम द्वारा क्षेत्र की विभिन्न गौशालाओं में गौवंश की इम्युनिटी बढ़ाने हेतु निरन्तर औषधीय लड्डूओं का वितरण किया जा रहा है। अभियान संयोजक मुकेश गोयल के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने बुधवार को ग्राम भूरी भड़ाज स्थित श्री कृष्ण गौशाला, ग्राम भौनावास स्थित बाबा मोहनदास गौशाला तथा ग्राम चक्रतीर्थ स्थित संत टीलाजी महाराज गौशाला में गायों को औषधीय लड्डू खिलाये। साथ ही आगामी तीन दिन के लिए लड्डू गौशालाओं में भेंट भी किये।
गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि ये औषधीय लड्डू एक दिन के अंतराल से गौवंश को खिलाए जायेंगे, जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और उन्हें लम्पी वायरस जैसे अनेक खतरनाक बिमारियों के प्रकोप से बचाने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि मनुष्य अपनी समस्या बोलकर बता सकता है, लेकिन गौवंश की समस्या को हमे अंतर्मन से समझना ही होगा और उसका निराकरण करना होगा। इसलिए समर्थ टीम के 100 से अधिक कार्यकर्ता कोटपूतली क्षेत्र में दो माह से गौ सेवा मेेंं तन-मन से जुटे हुए है।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष कैलाशचन्द स्वामी, पूर्व पंसस हरद्वारीलाल स्वामी, जिला पार्षद भोमाराम गुर्जर, पंसस नरेन्द्र चेलरवाल, मंडल महामंत्री सुरेशचन्द शर्मा, गौशाला सचिव लक्ष्मीनारायण गुरूजी, मनोज नारायण शर्मा, चेतन प्रकाश शर्मा, रामसिंह गुर्जर, कृष्ण शर्मा, राजू शर्मा, मुरारीलाल स्वामी, कृष्ण चौहान, राजेश स्वामी, मुकेश स्वामी, लादूराम मीणा, योगेश सैन, नवल चौहान, मक्खनलाल योगी, नाहरसिंह समेत अन्य मौजूद रहे।