May 21, 2024

विभिन्न मंदिरों में ठाकुर जी को लगाया अन्नकुट का भोग

हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पाई पंगत प्रसादी

कोटपुतली :(संजय जोशी)

मंगलवार को सूर्यग्रहण के चलते दीपावली के ठीक दुसरे दिन मनाया जाने वाला श्री गोवर्धन पूजा का पर्व बुधवार को क्षेत्र में बड़े ही धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कस्बा सहित क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं ने अल सुबह से ही अन्नकुट प्रसादी को बनाना शुरू किया। जिसके बाद दोपहर 12 बजे ठाकुर जी को कढ़ी, बाजरा, मंूग, चावल व सब्जी आदि की अन्नकुट प्रसादी का भोग लगाया। जिसके बाद पंगत प्रसादी का वितरण हुआ।

कस्बे के नागाजी मंदिर, श्री दुर्गा माता मंदिर, बड़ा मंदिर, मोरीजावाला धर्मशाला हनुमान मंदिर, श्री लक्ष्मीनारायण देवस्थान, काली माता मंदिर, रामभवन, श्री नृसिंह मंदिर, श्री केशव जी मंदिर, श्री सीताराम जी मंदिर, श्री कल्याण राय जी मंदिर, श्री कबीर जी मंदिर, गंगा कॉलोनी स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर, श्री अग्रसेन कटला, श्री जयसिंह गौशाला, कस्बा स्थित बसंत प्रभु आदर्श विद्या मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों में अन्नकुट प्रसादी का आयोजन बड़े ही धुमधाम से हुआ। जहाँ हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की।

निकटवर्ती ग्राम टापरी स्थित श्री बणी वाले भैंरूजी महाराज मंदिर में भी प्रतिवर्ष की भांति अन्नकुट प्रसादी के अवसर पर धमाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वहीं घरों में महिलाओं द्वारा गोबर से श्री गोवर्धन महाराज का निर्माण किया गया। बुधवार शाम विधिवत् रूप से श्री गोवर्धन जी की पूजा अर्चना की गई।

तहलका डॉट न्यूज़