September 23, 2024

डेढ़ दर्जन घायल, तीन गंभीरावस्था में जयपुर रैफर

कोटपूतली, ( मनोज पंडित)

कस्बे से होकर गुजर रहे दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार तडक़े निकटवर्ती ग्राम चौकी गोरधनपुरा में राजमार्ग पर बने पुलिया पर जयपुर से दिल्ली की ओर जा रही राजस्थान रोड़वेज की एक डिलक्स बस अनियंत्रित होकर पुलिया की रेलिंग व डिवाईडर तोड़ते हुए नीचे कूद कर पास ही के एक खेत में जाकर पलट गई।

हादसे में गनीमत यह रही कि बस के खेत में पलटने से किसी अन्य वाहन से टक्कर नहीं हुई एवं बड़ा हादसा टल गया। दुर्घटना में ड्राईवर समेत तीन सवारी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें जयपुर रैफर किया गया। वहीं घायल होने पर अन्य 13 सवारियों को उपचार के लिए राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

बस के खेत में पलटते ही मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायलों को बस से बाहर निकाला व पुलिस को सूचना दी। वहीं सूचना मिलते ही भाजपा नेता मुकेश गोयल ने भी घायलों को एक एक करके राजकीय अस्पताल पहुँचाया। जहाँ उनका उपचार जारी है। भाजपा नेता रामसिंह सैनी ने स्वयं के वाहन में घायलों को अस्पताल पहुँचाने में मदद की। इस दौरान स्थानीय राहगीर व ग्रामीण भी मदद करते देखे गये।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सम्भवत: ड्राईवर को नींद आ जाने के कारण उक्त हादसा हुआ। बस में कुल 40 सवारियां थी। जिनमें से 16 को चोटें आई है। तीन गंभीर घायलों को जयपुर रैफर करने के बाद अन्य घायल क्रमश: हर्ष सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह तंवर निवासी ग्राम पलसाना, नीमकाथाना व सत्यप्रकाश पुत्र रामजीलाल गुप्ता व उनकी पत्नी बीना गुप्ता दोनों निवासी शास्त्री नगर जयपुर, कोयली देवी पत्नी हनुमान कुम्हार निवासी ग्राम बनेठी (कोटपूतली), शशि पत्नी शिम्भुदयाल गुप्ता निवासी आदर्श नगर जयपुर, सुरेश पुत्र मदन लाल मीणा निवासी गोविन्दगढ़, विक्रम पुत्र सुरेन्द्र निवासी सुभाष चौक जयपुर, अचरोल (जयपुर) निवासी आनन्द पुत्र गजानंद गुप्ता व उनकी पत्नी कृष्णा, राहुल पुत्र महेन्द्र सैनी निवासी नारनौल (हरियाणा), अखिल पुत्र मुन्ना व उनकी पत्नी मेहताब जहां दोनों निवासी झोटवाड़ा जयपुर एवं सरती देवी पत्नी प्रभुदयाल निवासी अमरपुरा नई कोठी कोटपूतली को उपचार के लिए राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

तहलका डॉट न्यूज