विजयदशमी महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने वाले 200 से ज्यादा कार्यकर्ताओं एवं झांकियों मे भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
अजीतगढ़:ज्ञान चन्द
5 अक्टूबर को अजीतगढ़ में क्षेत्रीय विकास परिषद व नगर पालिका के तत्वाधान में आयोजित विजयादशमी महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं, सहयोग देने वाले भामाशाहो एवं विभिन्न झांकियों में भाग लेने वाले निजी व सरकारी स्कूलो के छात्र छात्राओं को बुधवार को अजीतगढ़ की होटल नारायण पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में प्रशंसा पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि सामाजिक सरोकार के कार्यों में क्षेत्रीय विकास परिषद अजीतगढ़ हमेशा आगे रहकर कार्य करती है।
समारोह का आयोजन बुधवार की सुबह 10:30 बजे से होटल नारायण पैलेस में क्षेत्रीय विकास परिषद के तत्वाधान में शुरू हुआ समारोह के मुख्य अतिथि नगर पालिका अजीतगढ़ की चेयरमैन संतोष देवी अग्रवाल ने कहा कि अजीतगढ़ की गैर राजनीतिक संगठन क्षेत्रीय विकास परिषद हमेशा सामाजिक सरोकार के कार्यों में आगे रहकर भाग लेता है एवं सामाजिक सरोकार के कार्य कराता है जिस कारण अजीतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र की तरफ से क्षेत्रीय विकास परिषद को साधुवाद दिया जाता है।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पदम श्री जगदीश पारीक ने कहा कि क्षेत्रीय विकास परिषद जब से बना तब से लेकर आज तक अजीतगढ़ समेत क्षेत्र के विभिन्न गांवो में सामाजिक सरोकार के कार्य करवाई।
इस अवसर पर अजीतगढ़ समेत क्षेत्र के विभिन्न गांवो में शहीद स्मारकों समेत सरकारी कार्यालय परिसर व अस्पताल परिसरो, जल स्रोतों, गढ़ किला, समेत कई स्थानों पर सफाई का कार्य करा कर श्रमदान करने का काम किया साथ ही शहीदों के परिजनों का सम्मान किया विजयादशमी कार्यक्रमों व अन्य बड़े आयोजन कराए जिस कारण यह संगठन गैरराजनीतिक संगठन है जो केवल सामाजिक सरोकार के कार्यों में ही आगे रहता है।
समारोह के अति विशिष्ट अतिथि अजीतगढ़ गीतांजलि अस्पताल के सीईओ डॉक्टर मंगल यादव ने कहा कि क्षेत्रीय विकास परिषद को वे साधुवाद देते हैं क्योंकि क्षेत्रीय विकास परिषद हमेशा राजनीति को दूर रख कर सामाजिक सरोकार के कार्यों में आगे रहकर कार्य करता है जिस कारण इस संगठन की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी ही ज्यादा है।
समारोह के विशिष्ट अतिथि भामाशाह सुरेंद्र चौधरी ,अजीतगढ़ ब्लॉक के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जे पी महरडा, क्षेत्रीय विकास परिषद के अध्यक्ष राजेश शर्मा, शिक्षाविद चंदा मास्टर, विकास परिषद के संरक्षक मोहम्मद शरीफ गोरी, महेंद्र सिंह शेखावत ने भी संबोधन किया समारोह के पहले सभी अतिथि त्रिवेणी धाम के संत नारायण दास महाराज की फोटो पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर समारोह की शुरुआत की इसके बाद अतिथियों का माला पहना कर स्वागत किया एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया बाद में 5 अक्टूबर को आयोजित विजय दशमी महोत्सव में भाग लेने वाले 200 के करीब कार्यकर्ताओं , विभिन्न झांकियों में भाग लेने वाले सरकारी व निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं एवं मीडिया कर्मियों कोप्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विकास परिषद के अध्यक्ष राजेश शर्मा ,सचिव सीके मीणा, नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि सुनील कुमार अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश कुमावत, प्रवक्ता एडवोकेट विक्रम सिंह बाकावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह शेखावत, संरक्षक मोहम्मद शरीफ गोरी, रणवीर सिंह आसपुरा, रतन लाल जांगिड़, जीएल टेलर, कोषाध्यक्ष मालीराम बारी, पूर्व वार्ड पार्षद किशन लाल योगी, युवा कांग्रेसी नेता मुकेश कुमार पारोडा, सीकर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व सह सचिव लखन पारीक, रवि जाट, पूर्व जिला परिषद सदस्य दशरथ सिंह पारोडा, क्षेत्रीय विकास परिषद के भोलूराम बडसीवाल, जेपी जाट, अनुराग मंगावा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
तहलका डॉट न्यूज