May 2, 2024

कोटपूतली रोड़वेज बस आगार कार्यशाला के गेट पर किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन

कोटपूतली:(संजय कुमार जोशी)

राजस्थान स्टेट रोड़वेज एम्पलाईज यूनियन व राजस्थान रोड़वेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चे के बैनर तले कोटपूतली रोड़वेज आगार के कर्मचारियों ने बुधवार दोपहर 1 से 2 बजे तक आगार कार्यशाला के गेट पर धरना प्रदर्शन किया।

उल्लेखनीय है कि कर्मचारियों ने रोड़वेज बचाओ-रोजगार बचाओ आन्दोलन के तहत 21 सूत्रीय माँगों के लिए निरन्तर चलाये जा रहे चरणबद्ध आन्दोलन में तीसरे चरण में बुधवार को धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने रोड़वेज कर्मियों को प्रत्येक माह की 1 तारिख को वेतन व पेंशन के स्थाई भुगतान, रिटायर्ड कर्मचारियों का प्रत्येक माह बकाया भुगतान, नई बसें खरीदने व रिक्त पदों पर भर्ती करने समेत दो माह के बकाया वेतन व पेंशन सहित अन्य 21 सुत्रीय माँगों को लेकर नारेबाजी कर विरोध प्रकट किया।

कर्मचारियों ने कहा कि उनकी माँगों पर शीघ्र ही कार्यवाही नहीं हुई तो आगामी 24 नवम्बर 2022 को 24 घण्टे की चक्का जाम हड़ताल होगी। मुख्य वक्ता डीपी यादव, हनुमान प्रसाद, भागीरथ प्रसाद जांगिड़ व रमेश चंद भागवत ने कहा कि राज्य सरकार व रोड़वेज प्रबंधन कर्मचारियों के धैर्य की परीक्षा लेने के बजाय समय रहते 21 सुत्रीय माँगों को स्वीकार कर जन सेवा भावी रोड़वेज संस्थान में बढ़ती हुई अशांति व अव्यवस्था को आगे बढऩे से रोके।

इस दौरान राजकुमार मीणा, ताराचंद टेलर, गिरिराज प्रसाद सैनी, दयानंद यादव, सुनील टांक, कृष्णकांत गौत्तम, राजेश, हवासिंह, रामगोपाल सिंह, रामचरण सिंह, राजेन्द्र चौधरी, रामकिशन यादव, सतीश सैनी, हनुमान सहाय जाट, चित्तेश पाल, मनोज कुमार, रामनिवास यादव, सम्पत यादव व महिला कर्मचारियों समेत अन्य ने आगार के गेट पर जमकर नारेबाजी भी की।

तहलका डॉट न्यूज