November 23, 2024
IMG-20220912-WA0067

कोटपूतली:(संजय कुमार जोशी)

मौसमी बीमारियों को लेकर सोमवार को बीसीएमओ डॉ. हरि यादव ने विभिन्न गांव व ढ़ाणियों का निरीक्षण किया। इस दौरान बीसीएमओ डॉ. यादव ने पुरूषोत्तमपुरा के मीणों की ढ़ाणी में करते हुए संस्था प्रभारियों, एएनएम, सीएचओ एवं आशा को निर्देशित किया गया कि डेंगू चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु निर्धारित प्रपत्रों में प्रतिदिन सर्वे करावे एवं उसके अनुसार कार्ययोजना बनाकर एमएलओ, टेमिफोर्स आवश्यकतानुसार उपयोग करें। विभिन्न संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ता, पंचायतीराज सदस्यों, पशु विभाग से समन्वय स्थापित कर समस्या का निस्तारण करें।

जरूरत होने पर राजीव गांधी वैन का उपयोग करें। मौसमी बीमारियों को लेकर आमजन को जागरूक करें। जिससे क्षेत्र में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया को रोका जा सकें। उन्होंंने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार पल्स पोलियों अभियान 18 सितम्बर को किया जाना प्रस्तावित है। इसी क्रम में जिला अधिकारियों द्वारा विभिन्न विभागों के साथ टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया था।

खण्ड कोटपूतली में भी पल्स पोलियों अभियान 18 व 19 सितम्बर को होना प्रस्तावित है। इसकी पूर्व तैयारियों हेतु संस्थान के समस्त जोनल अधिकारी, सुपरवाईजर, सीएचओ एवं एएनएम का एक दिवसीय आमुखीकरण रखा गया है। जिसमें माईक्रोप्लान, हाई रिस्क एरिया को चिन्हिकरण किया जाना प्रस्तावित है।

तहलका डॉट न्यूज