May 19, 2024

उच्च शिक्षा एवं गृह राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने किया उ‌द्घाटन

नारेहड़ा:(संजय कुमार जोशी) नारेहडा के महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के खेल मैदान में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का उ‌द्घाटन उच्च शिक्षा एवं गृह राज्यमंत्री राजेन्द्रसिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ने माँ शारदे के दीप प्रज्ज्वलन कर प्रार्थना के साथ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यादव ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सादूवाद देते हुए कहा कि ग्रामीण ओलम्पिक खेलो का देश भर मे राजस्थान एक ऐसा प्रथम प्रदेश है जहाँ मुख्यमंत्री ने खेलो को महत्व देते हुए नया आयाम स्थापित किया है। पूरे प्रदेश में खेलों का स्वागत हो रहा, ग्रामीण प्रतिभाएं खेलों में बढ़-चढ़ कर भाग ले रही है।

मंत्री ने कहा की विधानसभा क्षेत्र में खेलो को बढ़ावा देने पर 54 स्टेडियम ग्रामीण क्षेत्र में बनने हैं जिसमें 27 स्टेडियम की वित्तीय स्वीकृति जारी हो गई तथा 27 स्टेडियम की स्वीकृति शीघ्र ही जारी हो जाएगी। इसके अलावा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण विभाग व राजस्व विभाग आदि में विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का ग्राम पंचायत की ओर से सरपंच, सरपंच प्रतिनिधि अशोक सिंह, जगदीश सिंह तंवर, मांगू सिंह, ओमसिंह, डा. एनएस कांवत सहित अनेक गणमान्य नागरिको द्वारा माला पहनाकर एवं साफा बांधकर सम्मान किया गया।

राज. बालिका उच्च माध्यामिक विद्यालय नारेहडा की बालिकाओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत दी। संयोजक हरचंद मीणा ने बताया की 4 दिवसीय ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ओलंपिक ग्रामीण खेलों में कबड्डी, खो-खो, टेनिस बॉल, क्रिकेट, हॉकी, वॉलीबॉल, शूटिंग बॉल आदि खेलो का आयोजन किया जाएगा जिसमें 90 टीमों में 1060 प्रतियोगी भाग लेंगे। इस दौरान कबड्डी छात्र वर्ग के 9 मैच, कबड्डी छात्रा वर्ग के 2 मैच व खो-खो छात्रा वर्ग के 2 मैच खेले गए।

इस दौरान सरपंच रंजू कवर ने गांव की समस्याओं के लिए मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा। कार्यक्रम का संचालन ख्यालीराम सैनी ने किया। इस मौके पर उप जिला कलेक्टर ऋषभ मंडल, एएसपी विद्याप्रकाश, डीवाईएसपी संध्या यादव, बीडीओ सृष्टि जैन, तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, सीबीईओ महावीर प्रसाद बडगूजर, एसीबीईओ दयाराम चोरड़िया, आरपी राजेंद्र सैनी, हरचंद मीणा, मनोरमा, सुमेलता, कार्यक्रम संयोजक हरचंद मीणा, प्रधान प्रतिनिधि इंद्राज सिंह गुर्जर, कमल मीणा, जगदीश मीणा, डॉक्टर अभिषेक शर्मा राहुल जोशी नर्सिंग अधिकारी सत नारायण यादव सहित चिकित्सा टीम भी मौजूद रही।

तहलका डॉट न्यूज