दिल्ली: किसान संगठनों के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन से पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। दिल्ली-हरियाणा टिकरी बॉर्डर पर पुलिस ने बैरिकेड्स लगा दिए हैं। दरअसल सोमवार आज किसानों ने यहां प्रदर्शन का ऐलान किया है, जिसके लिए वे आज से राष्ट्रीय राजधानी पहुंचना शुरू कर देंगे।
इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा ने 18 अगस्त से यूपी के लखीमपुर-खीरी मामले को लेकर 75 घंटे का धरना-प्रदर्शन शुरू किया है जिसमें उन्होंने अपनी लंबित मांगों को पूर्ण करने की मांग की है। 40 किसान समूह के इस संगठन ने प्राथमिक तौर पर न्यूनतम समर्थन मूल्य को लागू करने की मांग की है ।
यह पंचायत सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। पंचायत के समापन के बाद राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
किसान पंचायत की प्रमुख मांगें
1). लखीमपुर खीरी नरसंहार के पीड़ित किसान परिवारों को इंसाफ, जेलों में बंद किसानों की रिहाई व नरसंहार के मुख्य दोषी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की गिरफ्तारी की जाए।
2). स्वामीनाथन आयोग के C2+50% फॉर्मूले के अनुसार MSP की गारंटी का कानून बनाया जाए।
3). देश के सभी किसानों को कर्ज मुक्त किया जाए।
4). बिजली बिल 2022 रद्द किया जाए।
5). गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाया जाए और गन्ने की बकाया राशि का भुगतान तुरन्त किया जाए।
6). भारत WTO से बाहर आए और सभी मुक्त व्यापार समझौतों को रद्द किया जाए।
7). किसान आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए सभी मुकदमे वापस लिए जाएं।
8). प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों के बकाया मुआवजे का भुगतान तुरन्त किया जाए।
9). अग्निपथ योजना वापस ली जाए।
तहलका डॉट न्यूज