जयपुर- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि ऐसा वक्त भी आएगा जब लोगों को डेमोक्रेसी समाप्त होते देखना पड़ेगा संविधान की जिस प्रकार से धज्जियां उड़ रही है उसकी कल्पना नहीं कर सकते महंगाई बेरोजगारी जीएसटी जो कुछ देश में हो रहा है उसमें सुनवाई करने वाला कोई नहीं है अब समय आ गया है कि जनता को भी आगे आना पड़ेगा अशोक गहलोत दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी के साथ प्रेस वार्ता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जर्मनी में जब हिटलर की तानाशाही हुई थी तब विचारक मार्टिन निमोल ने जो कहा था वह याद दिलाना चाहता हूं हिटलर की तानाशाही के वक्त जब विपक्षी पार्टीयों, अल्पसंख्यक को सामाजिक कार्यकर्ताओं, पत्रकारों को निशाने पर लेने लगी तब वहां की जनता चुप रही जनता ने सोचा कि यह राजनीतिक लड़ाई है लेकिन हिटलर की तानाशाही से पूरा जर्मनी बर्बाद हो गया और वहां की जनता को पछताना पड़ा। इसी तरह आज हम चुप रहेंगे तो इतिहास हमें कभी माफ नहीं करेगा।
तहलका डॉट न्यूज