जयपुर:(कमल शर्मा) – आज दैनिक भास्कर समुह के 25 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष पर प्राइड ऑफ़ राजस्थान कार्यक्रम के दौरान भामाशाह सुनील कावड़िया को अजमेर जिले के पडांगा ग्राम पंचायत में अपने बुते पर जो विकास करवाया आज पर्यटन स्थल के रूप मे पहचाना जाने लगा है।
ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत व दर्शनीय स्थल बनाने के साथ ही यहां सभी प्रकार की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गईं।
समाजसेवा के कार्य करते हुए कावड़िया ने अब तक 600 से ज्यादा जरूरतमंद लोगों के निशुल्क नैत्र ऑपरेशन करवा चुके है साथ ही जरूरतमंद के परिवार में मृत्यु होने पर सहायता राशि भी दी जाती रही है।सामाजिक सरोकार के कार्यों को देखते हुए भास्कर समुह ने पुरे राजस्थान से भामाशाह कावडीया को सम्मानित करवाने का बेडा उठाया।
कावड़िया द्वारा ग्राम पंचायत पडॉगा में जो विकास के कार्य करवाए गए उनके लिए मुख्यमंत्री ने शुभकामनायें प्रकट की और साथ ही सी एम आर मे मीटिंग हेतु आश्वासन भी दिया।
तहलका डॉट न्यूज