कोटपूतली:(संजय कुमार जोशी)
सीएमएचओ जयपुर डॉ. नरोत्तम शर्मा के निर्देशानुसार डॉ. हर्षिता व सुबेसिंह यादव द्वारा शुक्रवार को कस्बे के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में ब्लॉक के अधीनस्थ आने वाली सीएचसी व उपस्वास्थ्य केन्द्र के सीएचओ व नर्सिगकर्मियों को अस्पताल से निकला अपशिष्ट संक्रमित कचरा के निपटारे हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान मर्करी स्पिल मैनेजमेंट, ब्लड स्पिल मैनेजमेंट, पोस्ट एक्स्पोजर प्रोफिलैक्सिस एवं कचरे का सही जगह पर निपटारा करने, सही समय पर ऑपरेटर को भेजने संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही कायाकल्प, एंक्वास कार्यक्रम के अन्तर्गत चेक लिस्ट पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। जिससे स्वास्थ्य सेवाएं उन्नयन हो सके। उन्होंने बताया कि जिला असेसमेंट टीम द्वारा जल्दी ही संस्थाओं का निरीक्षण किया जाएगा। सभी स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए चेक लिस्ट के चेकप्वाइंट अनुसार कार्य करने के लिए निर्देश दिए गए है।
प्रशिक्षण बीसीएओ डॉ. रामनिवास यादव के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। डॉ. यादव ने बायो मेडिकल वेस्ट अधिनियम के तहत पर्यावरण को बचाने हेतु संस्थाओं को एक्ट की अनुपालना के लिए पाबंद किया।
तहलका डॉट न्यूज