दौसा -(रमेश शर्मा) हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य ब्लॉक बांदीकुई के तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन अभिरुचि प्रशिक्षण एवं कौशल विकास शिविर का आयोजन दिनांक 19 मई से 23 जून तक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बांदीकुई में किया जाएगा इस अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर में बालकों को नृत्य, ब्यूटीशियन, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, स्किल डेवलपमेंट, मेहंदी और कंप्यूटर से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा।
ब्लॉक सचिव रविशंकर शर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण बालकों के ग्रीष्मकालीन अवकाश के सदुपयोग हेतु लगाया जा रहा है।
शिविर संचालक राधामोहन जी गुप्ता ने बताया कि लगभग 1 महीने चलने वाला या कोर्स बालकों के अवकाश के समय का सदुपयोग और उनके प्रतिभा में निखार लाने का कार्य करेगा शिविर संयोजक प्रियव्रत शर्मा ने यह जानकारी प्रदान की।
तहलका डॉट न्यूज़