बालिका शिक्षा से ही समाज की प्रगति सम्भव :- यादव
गुर्जर समाज की विभिन्न प्रतिभाओं को किया सम्मानित
कोटपूतली:(संजय कुमार जोशी)।गुर्जर अधिकारी-कर्मचारी महासंघ उपशाखा कोटपूतली के तत्वाधान में रविवार को कस्बा स्थित मोरीजावाला धर्मशाला में 19 वाँ प्रतिभा सम्मान समारोह क्षेत्रीय विधायक, उच्च शिक्षा एवं गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि किसी भी समाज की प्रगति बालिका शिक्षा पर निर्भर करती है। वर्तमान युग प्रतिस्पर्धा का है। अत: हमें बेटों की तरह ही बेटियों को भी आगे बढ़ाना चाहिये। उन्होंने वीर गुर्जर छात्रावास में बोरवेल लगवाने व गुर्जर समाज की बालिकाओं हेतु छात्रावास निर्माण के लिए जमीन आंवटन की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जयपुर महापौर मुनेश गुर्जर ने छात्रावास में सौर ऊर्जा संयंत्र लगवाने की घोषणा की।
इस दौरान राष्ट्रीय पहलवान ग्राम मोलाहेड़ा निवासी अनिता गुर्जर का राज्यमंत्री यादव ने सम्मान करते हुए बालिकाओं को जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम की शुरूआत मांंँ सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन के साथ हुई। इस दौरान समाजसेवी व भामाशाह शंकर लाल कसाना एवं प्राचार्य पूरणमल की ओर से 12 प्रतिभाओं को दीवार घड़ी देकर सम्मानित किया गया।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रधान प्रतिनिधि इन्द्राज रावत ने विचार व्यक्त किये। कर्मचारी नेता पुष्कर रावत के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। संचालन राजेन्द्र रावत ने किया। वहीं समापन गुर्जर समाज के जननायक स्व. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को श्रद्धांजलि देकर हुआ। इस दौरान राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्रीराम लहकरा, रूपचंद सैनी, महासचिव लेखराम रावत, महिपाल, श्योराम गुर्जर, सुभाष चंद रावत, ख्यालीराम मोलाहेड़ा, सुभाष गोलिया, राजेन्द्र गोलिया, गोकेलेन्द्र, रोशन हवलदार समेत अन्य मौजूद थे।
तहलका डॉट न्यूज