May 20, 2024

ग्राम सरूण्ड में सहकारी समिति के गोदाम व शुक्लावास में कस्टम हायरिंग केन्द्र का किया उद्घाटन

कोटपूतली(संजय कुमार जोशी) विधायक, उच्च शिक्षा एवं गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने रविवार को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत निकटवर्ती ग्राम सरूण्ड में ग्राम सेवा सहकारी समिति के नवनिर्मित गोदाम व कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने अनावरण पट्टीका का फिता काटकर लोकार्पण किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत प्रदेश में कृषि कल्याण के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रहे है। राज्य सरकार ने गाँव, गरीब, किसान, लघु व सीमांत किसान एवं मजदूर वर्गो के लिए अनेकों योजनायें बनाई है। इस वर्ष अलग से कृषि बजट लाया गया है। प्रयास इस बात के है कि प्रदेश का किसान आधुनिक तरीके से उन्नत कृषि कर विकास के पथ पर आगे बढ़ सकें। अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि इन्द्राज रावत ने की।

इस दौरान समिति अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद यादव, व्यवस्थापक रेवत सिंह तंवर, उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह तंवर, सहायक व्यवस्थापक गिरिराज प्रसाद मीणा, सरपंच प्रतिनिधि रामनिवास यादव, सुभाष मीणा, विराट यादव आदि मौजूद रहे। उन्होंने फिता काटकर नवनिर्मित गोदाम का भी उद्घाटन किया। इसी प्रकार निकटवर्ती ग्राम पंचायत शुक्लावास में ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के कस्टम हायरिंग केन्द्र व समिति द्वारा खरीदे गये टै्रक्टर का भी राज्यमंत्री ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के विकास की कमी नहीं रहेगी।

इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि इन्द्राज रावत, समिति अध्यक्ष रामकिशोर यादव, व्यवस्थापक रामावतार यादव, सहायक व्यवस्थापक राजेन्द्र कुमार यादव, क्रय विक्रय सहकारी समिति के मैनेजर ओमप्रकाश यादव, सरपंच सचिन यादव, मुनानुद्दीन कुरैशी, मालाराम गुर्जर, महेन्द्र यादव, हेमराज भरगड़, रामावतार यादव, कृष्ण चावड़ा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

तहलका डॉट न्यूज