जयपुर-सोडाला स्थित ईएसआई हॉस्पिटल में आज आयुर्वेदिक विभाग द्वारा जनता में आयुर्वेद के विचार और विस्तार के तहत एक सेमिनार का आयोजन किया गया!.
इस आयोजन में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि किस तरह एक स्वस्थ आदमी दूसरे आदमी को स्वस्थ रख सकता है !आयुर्वेद जहां भारती सभ्यता में प्राचीन चिकित्सा सेवा के तौर पर जाना जाता है और इस पद्धति में हमारी दैनिक जीवन शैली और चिकित्सा अपना निर्णायक स्वरूप रखती है!
समारोह में आयुर्वेद डिपार्टमेंट के हेड सत्यनारायण शर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि किस तरह आयुर्वेद लोगों को उनके जीवन जीने की शैली के बारे में बताती है इस समारोह में सीनियर मेडिकल ऑफिसर दीपक कुमार शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए इस आयोजन का एकमात्र उद्देश्य था कि लोगों में आयुर्वेद के प्रति जागरूकता पैदा हो और लोग स्वस्थ और समृद्ध हो सके इस समारोह में होम्योपैथी डिपार्टमेंट की हेड डॉक्टर सविता चौधरी भी मौजूद रही!