जयपुर- राजस्थान राजू कुलवाल ने अपनी बेटी सुरभि की शादी पर मेहंदी की रश्म को पुराने रीति रिवाज के अनुसार प्रभु की भजन संध्या का आयोजन कर किया , जिसमें महिला संगीत की जगह मनोज एंड शंकर पार्टी द्वारा भजनों का प्रोग्राम किया गया। भजनों से आनंदित होते हुए पराग कूलवाल , सीताराम कूलवाल , परिवार तथा मित्रगण सभी झूमकर नाचे।
हरि ओम जन सेवा समिति के संस्थापक राजेन्द्र सदानंद जी महाराज से आशीर्वाद लिया। सुरेंद्र जांगिड़ ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दी।यश कंवर ने अपनी मधुर आवाज में मेहंदी गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर नाचने पर मजबूर कर दिया। बनबारी लाल शर्मा ने मधुर भजन की प्रस्तुति दी उपस्थित सभी लोगों ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रसंसा की। सदानन्द महाराज ने कहा कि पाश्चात्य शैली ने सबको अपनी चकाचौंध से भारत की परंपरा को धूमिल किया है जबकि भगवान के गुणगान के सामने सभी फीका है। सभी मांगलिक कार्य भगवान को मनाकर ही करने चाहिए। महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।