(जे पी शर्मा) जयपुरः राजस्थान फूड फॉर ऑल यानि सबको खाना मिले की नेक भावना के साथ आईकॉन ने अब नए मास्टर प्लान पर काम शुरू कर दिया है। जी हां, आईकॉन अब देश के प्राचीन मंदिरों का जीर्णोद्धार करने जा रहा है। बाकायदा इसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया।
आपको बतादें कि आईकॉन ने विश्वभर में फूड फॉर ऑल यानि सबके लिए खाना मुहैया कराने का अभियान शुरू किया है। यह अभियान भारत में थोड़े समय में ही काफी लोकप्रिय हो गया। देश भर से बड़े संस्थान इस अभियान से जुड़े है़। आईकॉन ने अब दूसरे फेज में देश के प्राचीन मंदिरों के लिए मास्टर प्लान पर काम शुरू कर दिया है। इस प्लान के तहत देश के प्राचीन मंदिरों की एक लिस्ट तैयार की गई है। पचास साल या इससे अधिक पूराने मंदिरों को लिस्ट में शामिल किया गया है। मास्टर प्लान के तहत इन मंदिरों का सर्वे किया जाएगा। सर्वे में ये देखा जाएगा कि मंदिर किस स्थिति में है। मंदिरों में भवन की मरम्मत से लेकर प्रांगण में बगीचे विकसित करने का भी प्रावधान इस प्लान में है। बिजली पानी की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके साथ ही आवश्यकतानुसार मंदिरों में जो भी काम हो सकते हैं, उन पर फोकस रहेगा। आईकॉन के मास्टर प्लान पर काम शुरू हो चुका है।