November 28, 2024
IMG-20220103-WA0010

(जे पी शर्मा)जयपुर- नगर निगम ने निवारू रोड पर सड़क के किनारे से मिट्टी को तो इकट्ठा किया लेकिन उसके जगह जगह व्यापारियों की दुकान के सामने टीले लगा दिये जिससे व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ गई। व्यापारियों ने बताया कि पहले धूल सड़क के किनारे दो दो फुट भरी पड़ी थी जिससे दुकानों में काफी समान खराब हो रहा था। अब निगम ने उसी मिट्टी को दुकानों के सामने टीलों में परिवर्तित कर दिया जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टीलों के कारण दुकान पर आने जाने वालों को भी दिक्कत हो रही है। ऐसी दशा में व्यापारियों में रोष व्याप्त है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में बताया कि अगर निगम का यही रवैया रहा तो मजबूरन हमें आंदोलन पर उतारू होना पड़ेगा। रोड पर कहीं पार्किंग की सुविधा भी नही है इन टीलों के कारण दुपहिया वाहन भी खड़ा नहीं हो सकता चार पहिया वाहन की तो सोच भी नही सकते आखिर व्यापार कैसे करें जबकि दो साल से कोरोना की मार एवम मंदी से जूझ रहे हैं ऊपर से निगम ने बुरा हाल किया हुआ है।

Tehelka news