(जे पी शर्मा) जयपुर -झोटवाड़ा निवारू रोड़ थाने से ननद भौजाई तक रोड की हालत बहुत खराब है आये दिन लोग गहरे गड्डो में गिरकर घायल हो रहे हैं कई लोग हॉस्पिटलाइज हो चुके हैं।आखिर इसका जिम्मेदार कौन है। रीको , जेडीए या नगर निगम इनमें से कोई भी ध्यान नही दे रहा। आनंद लैम्प पर पेट्रोल पंप के सामने तो ये हालात है कि दोपहिया वाहनों का भी निकलना मुश्किल है बहुत ही गहरे गड्ढे हो रहे हैं । लोगो के दिल मे दुर्घटना की आशंका घर बना चुकी है।
कई राहगीरों ने बताया कि यहाँ पर हमेशा दुर्घटनायें होती रहती है गाड़ियों के टायर फट जाते हैं कई गाड़ी पलट चुकी हैं जिससे कई बार लोग जख्मी हो चुके हैं। ना कोई विधायक सुन रहा ना कोई अधिकारी आखिर जनता किसके पास जाए। कई बार शिकायत करने के वावजूद भी किसी के कान पर जूं तक नही रेंगता । कब तक लोगों को जख्म देते रहेगें। सबसे ज्यादा खराब हालत रीको के इलाके की है। इस रोड पर हजारों गाड़ियों का आवागमन प्रतिदिन होता है। इस रास्ते से इमरजेंसी में पुलिस, फायर ब्रिगेड, या एम्बुलेंस भी समय पर गंतव्य स्थान पर नही पहुँच सकती।सड़क पर हमेशा जाम लगा रहता है।