अजमेर:(मनोज प्रजापत)- अजमेर नेहरू युवा केन्द्र संगठन नई दिल्ली, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार ब्लॉक, जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर गणतंत्र दिवस पर्व के अन्तर्गत देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना हैं।इस प्रतियोगिता का विषय सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास के साथ एक मजबूत और समावेशी भारत का निर्माण है।
जिला युवा अधिकारी श्री सुमित यादव ने बताया कि प्रतियोगिता की भाषा हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम में रहेगी। इस प्रतियोगिता में (दिनांक 01.04.2021 को आयु) 18 से 29 आयु वर्ग के युवा, युवतियां एवं युवा मण्डल सदस्य भाग लेगें।
भाषण प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम को 5000/- रूपये, द्वितीय को 2000/- एवं तृतीय को 1000/- रूपये एवं राज्य स्तर पर प्रथम को 25000/- रूपये, द्वितीय को 10000/- एवं तृतीय को 5000/- इसी प्रकार राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम को 200,000/- रूपये, द्वितीय को 100,000/- एवं तृतीय को 50,000/- रूपये का पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जावेगा ।
उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए संगठन की बेबसाइट www.nyks.nic.in पर जायें या नेहरू युवा केन्द्र अजमेर जिला कार्यालय में सम्पर्क करें ई-मेल: [email protected] या दूरभाष नम्बर – 0145- 2602175 पर सम्पर्क कर सकते है।
ब्लॉक स्तर पर भाग लेने के लिए आवेदन पत्र दिनांक 20 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2021 तक निर्धारित प्रारूप में कार्यालय में जमा करायें।