रियाबड़ी: ग्राम पंचायत सथाना कलां में प्रशासन गाँवो के संग अभियान 2021 के तहत शिविर का आयोजन किया गया।
अभियान के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित परिवादों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। विजयपाल मिर्धा विधायक डेगाना ने शिविर का निरीक्षण किया। उपस्थित जन को संबोधित करते हुए मिर्धा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चलाये जा रहे शिविर में एक ही जगह विभिन्न विभागों के कार्य एक ही जगह हो रहे है।
शिविर में मौके पर ही 71 पट्टो का वितरण किया गया। नवीन जॉब कार्ड 26 बनाये गए। 1169 जॉब कार्ड सत्यापित किये गए। नामांतरण भरे गए। खातों में शुदी के 88 प्रकरण निपटाए गए। आपसी सहमति से 13 खाता विभाजन के प्रकरण का निस्तारण किया गया। 67 मृदा नमूनों का संग्रहण किया गया।
32 मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया। विद्युत विभाग द्वारा मौके पर 15 कनेक्शन जारी किए गए। 20 ख़राब मीटर बदले गए। 25 स्थानों पर ढीले तारो को सही करवाया गया। सथाना कलां ग्राम में 2 नए ट्रांसफार्मर 16 के वी ए वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए लगाए गए।दिव्यांग गुलजार मुहम्मद को भेरुन्दा सरपंच प्रतिनिधि चेनाराम साईं द्वारा स्कूटी भेंट की गई।
इस अवसर पर गौरीशंकर शर्मा उपखण्ड अधिकारी रियांबड़ी, बीरबल जानु विकास अधिकारी पंचायत समिति भेरुन्दा, रामजीवन जाखड़, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग मेड़ता, विकास शर्मा सहायक अभियंता विद्युत विभाग रियांबड़ी, रामकुमार राव, इमरान हुसैन आदि उपस्थित रहे|
तहलका डॉट न्यूज़
संवाददाता (पवन कुमार सागर)