November 24, 2024
IMG-20211002-WA0027

बदनोर – राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजना के चलते 2 अक्टूम्बर शहीद दिवस के मौके पर आज पूरे प्रदेश में प्रशासन गांवो के संग अभियान की विधिवत तरीके से शुरुआत हो चुकी है ऐसे में आसींद विधानसभा क्षेत्र के बदनोर उपखण्ड़ की ग्राम पंचायत संग्रामगढ़ में अभियान के दौरान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें बदनोर उपखण्ड़ अधिकारी घनश्याम शर्मा ,बदनोर प्रधान ऐश्वर्या रावत एव विकसाधिकारी बिहारीलाल सरपंच अशोक साहू मौजूद रहे वही इस शिविर के माध्यम से मोके पर 125 निशुक्ल मकानों के पट्टे 50 जॉबकार्ड लोगो को वितरण किये गए,वही शिविर में मौजूद लोगों को पट्टे मिलने पर लोगो के चहेरों पर खुशी की लहर देखी गई।

वही इस शिविर में गांव के लोगो ने खारीनदी से रात दिन हो रहे अवैध बजरी दोहन को लेकर बदनोर उपखण्ड़ अधिकार घनश्याम शर्मा से गुहार लगाई तथा इस अवैध बजरी दोहन को रोकने के लिए कहा वही इस मामले को लेकर बदनोर उपखण्ड़ अधिकारी घनश्याम शर्मा ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया,वही संग्रामगढ़ वासियो ने मेला भरने के स्थान के आसपास हो रहे अतिक्रमण को हटाने की भी मांग रखी।

तहलका डॉट न्यूज