May 3, 2024

भारतीय जनता पार्टी पार्षदों ने नामांतरण प्रक्रिया विरोध में अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा निरस्त करने की मांग की!

भारतीय जनता पार्टी के सभी पार्षदों ने आज नामांतरण प्रक्रिया विरोध में पालिका उपाध्यक्ष सांवर नाथ योगी की अध्यक्षता में अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर नामांतरण प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग की|

योगी ने कहा कि उपखंड कार्यालय में 1 अक्टूबर 2021 को पार्षदों की बैठक रखी गई जहां पूर्व चेयरमैन चेतन दास पेशवानी नेता प्रतिपक्ष धनराज गुर्जर सहित सभी पार्षद गण द्वारा, नामांतरण विरोध विषय पर चर्चा की जा कर, नगरपालिका अधिनियम पर चर्चा की गई थी| जिसके तहत आम जनता पर, अतिरिक्त आर्थिक भार ना पड़े, जिस पर आप और चेयरमैन ने भी स्वीकार करते हुए ,नामांतरण नहीं किए जाने पर ,सहमति प्रदान दी| जिसके पश्चात भी आज न्यूज़ पेपर में, नामांतरण प्रक्रिया अपनाए जाने के समाचार विज्ञप्ति जारी की गई, जो जनहित विरोधी है, हम पार्षद गण एवं जनता विरोध करते हैं| जनता पर अनावश्यक अतिरिक्त आर्थिक भार नहीं होना चाहिए भारतीय जनता पार्टी इसका विरोध करती है|

ज्ञापन कार्यक्रम में वाइस चेयरमैन सावर नाथ योगी पार्षद राजेंद्र रेगर पार्षद हेमंत कुंभकार पार्षद महादेव जाट पार्षद रामदेव बेरवा पार्षद रोहित चौधरी पार्षद प्रतिनिधि सुखदेव मेघवंशी पार्षद प्रतिनिधि विकास मेवाडा सहित संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे।।

तहलका डॉट न्यूज(प्रशांत काबरा)