ब्यावर:(गजेंद्र कुमार)
जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हो पा रही हैं। मानसून के दौरान गत दिनों में हो रही बारिश से सड़कों पर हो रहे गड्ढों में पानी भरने से आमजन की परेशानी को बढ़ा दिया।गड्ढे से बचने के चक्कर में वाहन सवार अक्सर आपस में टकराकर चोटिल होते रहते हैं।
ब्यावर शहर के उदयपुर रोड पानी की टंकी के समीप 100 मीटर विजयनगर का 200 मीटर मार्ग काफी ज्यादा खराब है। क्षतिग्रस्त सड़कों पर हुए कीचड़ के कारण दुपहिया वाहन चालक आए दिन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।
नागरिकों का कहना है कि ब्यावर से उदयपुर रोड या विजयनगर के तरफ जाने वाले मार्ग पर जनप्रतिनिधियों ने कभी ध्यान नहीं दिया. जिस कारण से आमजनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।एक तरफ सरकार सड़क बनवाने का दावा कर रही है लेकिन समय सीमा में निर्माण नहीं करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
तहलका डॉट न्यूज