बिजयनगर:(अनील सैन)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बिजयनगर द्वारा रीट अभ्यर्थियों के लिए दो दिवस तक ठहरने,भोजन,अल्पाहार,चाय की व्यवस्था आदर्श विद्या मंदिर बिजयनगर में की गई। जिसमे विद्यार्थी परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी निष्ठा व समपर्ण के भाव से जुटा रहा। परिषद की और से महिला अभ्यर्थियों का विशेष रूप से ध्यान रखते हुए उनकी सुरक्षा की दृष्टि से अलग व्यवस्था की गई। परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों के मानसिक तनाव को दूर करने के विद्यालय की शिक्षिका शिमला जी के द्वारा मा सरस्वती की वंदना की गई ।
कार्यकर्ताओ ने अभ्यर्थियों को तिलक लगाकर,दही खिलाकर परीक्षा के लिए शुभकामनाए दी। पूरा आदर्श विद्यामन्दिर एक छोटे राजस्थान के रूप में नजर आया। राजस्थान के लगभग हर जिले से अतिथि अभ्यर्थियों का आना हुआ। जाते समय कार्यकर्ताओ का ये समर्पण भाव देखकर कई अभ्यर्थियों की आंखे गीली हो गई। व कई अभ्यर्थी इस नेक कार्य के लिए विद्यार्थी परिषद की खुले दिल से प्रशंसा करके गए। नगर मंत्री धनराज जी रेगर के द्वारा मानव सेवा के इस नेक कार्य में सहयोग व मार्गदर्शन करने के लिए सभी व्यक्तियों व भामाशाहों का आभार जताया गया।
इस अवसर पर बजरंग दल के सह जिला संयोजक राजेंद्र जी शर्मा, एबीवीपी के पूर्व विभाग संयोजक रितेश जी मेवाडा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विजयनगर तहसील कार्यवाह देवेंद्र जी पीपरवाल, पूर्व जिला सहसंयोजक भोलूराम मेघवंशी,पूर्व जिला महाविद्यालय प्रमुख अजय जी जैन,नगर सहमंत्री रितेश सोनी रतन कपासिया व अनिल रेगर,सोशल मीडिया प्रमुख अक्षत जैन, पूर्व नगर मंत्री उम्मेद सिंह जी राजपुरोहित, प्राज्ञ महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष अभिषेक अरोड़ा, उपाध्यक्ष अभिषेक पारीक, तिलक मेवाड़ा, अनुज सोनी, हर्ष सैनी, तरुण भाट, मोहित जांगिड़, मनीष कीर, चिराग अरोड़ा सहित आदर्श विद्या मंदिर के सभी कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा सभी कार्यकर्ता पूरी निष्ठा व सेवा की भावना से दो दिवस तक उपस्थित रहे।
तहलका डॉट न्यूज