क्षेत्र में लगाये 11 हजार पौधे, जगह-जगह फल व भोजन पैकेट का वितरण
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सांवत गुर्जर के नेतृत्व में जयपुर जाकर दी बधाई
कोटपूतली(संजय जोशी) प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का 44 वाँ जन्मदिवस मंगलवार को क्षेत्र में बड़े ही धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य में कांग्रेस नेता व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सांवत गुर्जर के नेतृत्व में हरित राजस्थान का संदेश देते हुए विभिन्न ग्राम पंचायतों व कस्बे में 11 हजार पौधे लगाये गये।
उल्लेखनीय है कि गुर्जर ने एक पेड़-एक कार्यकर्ता अभियान चलाकर क्षेत्र में पौधों का वितरण किया था। पायलट के जन्मदिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता, पायलट समर्थक, पायलट फैंस व जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता निरन्तर जुटे रहे। क्षेत्र में जगह-जगह फल, भोजन पैकेट व जरूरतमंदों को कपड़े का वितरण किया गया। साथ ही विधार्थियों को अध्ययन सामग्री भी बांटी गई। उल्लेखनीय है कि पायलट के जन्मदिवस को लेकर प्रदेश भर में 10 लाख पौधे लगाने व 44 हजार युनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया था।
मंगलवार को कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में भी पायलट के जन्मदिन को लेकर बड़े ही उत्साह का माहौल देखा गया। इस दौरान ग्राम पंचायत मोलाहेड़ा, सांगटेड़ा, खेडक़ी मुक्कड़, पनियाला, केशवाना, गोनेड़ा, जयसिंहपुरा, चिमनपुरा, देवता, बखराना, कल्याणपुरा खुर्द, पूतली, सुन्दरपुरा, दांतिल, नारेहड़ा, सरूण्ड, अमाई, नांगल पण्डितपुरा, चतुर्भुज समेत नगर पालिका कोटपूतली क्षेत्र में लगभग 11 हजार पौधे लगाये गये। वहीं दूसरी ओर सांवत गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ता पायलट को बधाई देने के लिए जयपुर भी पहुँचे। जहां उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर जन्मदिवस की बधाई दी गई।
इस दौरान जीवराज मुनीम, पूर्व पार्षद मनोज पायला, मुकेश गुरूजी, महेश मुक्कड़, रामसिंह पायला, सतपाल, राकेश, विजय कसाना, कमल, कृष्ण, अमरसिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजुद थे।
तहलका डॉट न्यूज