November 25, 2024
IMG-20210906-WA0011


जयपुर (जे पी शर्मा): श्रीरामपुरी निवारू रोड पार्क में सरकार की तरफ से आचार्य अनिता शर्मा के नेतृत्व में सुबह 6 बजे से 7 बजे तक योगा कराया जा रहा है। जिससे काफी लोग लाभान्वित हो रहे है। सम्वाददाता ने मौके पर जाकर आचार्य से बात की आचार्य अनिता शर्मा ने बताया कि आज भाग दौड़ भरी जिंदगी में जहाँ मिलावटी खाद्यान्न एवम प्रदूषित हवा पानी के अलावा कुछ नही है ऐसे में योगा बरदान साबित हो रहा है । 50 फीसदी लोग दवाइयों पर आश्रित हो चुके है। अगर अपने शरीर के लिए 1 घंटा समय निकाल कर योगा करें तो काफी बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है। मिलिट्री रिटायर्ड आर .एस. विश्वकर्मा ,हीर सिंह एवम हनुमान सिंह ने बताया कि हमें योगा से काफी फायदा हुआ। इन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग शिविर में आयें और शरीर को स्वस्थ बनाएं, वर्तमान समय मे लगभग 50 से ज्यादा लोग शिविर में भाग लेकर योगा से लाभान्वित हो रहे हैं।

Tehelka news