May 5, 2024

जयपुर- (अमर सिंह धाकड़ )जयपुर नगर निगम ग्रेटर वार्ड 43 की पार्षद व चेयरमैन राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन समिती के नेतृत्व में वार्ड की महिला मोर्चा सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने उषा चौधरी सहायक अभियंता सुष्मिता सैनी को ज्ञापन सौपकर क्षेत्र की कोलोनियो में पेयजल उपलब्ध कराने का ज्ञापन दिया पार्षद अर्चना शर्मा ने बताया कि इस वार्ड के पूर्व एवं उत्तर दोनों तरफ बीसलपुर का पानी सप्लाई किया जा रहा है तथा पश्चिम में करधनी में सप्लाई है।

दक्षिण के क्षेत्र को बीसलपुर फेज प्रथम में जोड़ रखा है परंतु वार्ड 43 की कोलोनियो को किसी भी सरकारी पेयजल योजना से नही जोड़ रखा है तथा इस क्षेत्र के साथ भेद भाव किया जा रहा है । क्षेत्र की कोलोनियो में टैंकर सप्लाई से आंशिक राहत पहुचाई जा रही थी । जिसे अधिकारियों के ऊपर का दबाव बता कर बन्द कर दिया है और टैंकरों की संख्या बहुत कम कर दी गयी है और जनता परेशान हो रही है।हरनाथपुरा जनाधिकार सेवा समिति के अध्यक्ष कन्हैया लाल प्रधान ने बताया कि विभाग द्वारा 7 दिन में सभी कोलोनियो मे टैंकर सप्लाई सुचारू नही की और टैंकरो की सप्लाई में भ्रष्टाचार बन्द नही किया तो क्षेत्र की जनता के साथ आंदोलन किया जाएगा और जनता की मूलभूत पेयजल आपूर्ति हेतु आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी।

Tehelka news