November 24, 2024
IMG-20210831-WA0025

कोटपूतली (संजय जोशी)- नारेहडा में जाहरवीर गोगा जी मंदिर में मंगलवार को गोगा नवमी पर श्रद्धालुओं ने गोगा जी को हलवे पूरी का भोग लगाकर सुख समृद्धि की कामना की। पुरुषों ने गोगाजी पर चादर चढ़ाकर परिवार की कुशल रहने की मन्नतें मांगी।

कोरोना महामारी के चलते मेले का आयोजन नही किया गया। ग्रामीणों द्वारा गोगा नवमी से पूर्व रात्रि को मंदिर के सामने मशाल जलाकर रात्रि जागरण किया। सरपंच प्रतिनिधि सन्तु सिंह ने बताया की गोगाजी सर्पो के देवता एवं गौ रक्षक थे, वर्ष 1395 में नाहरसिंह ने नारेहडा गांव को बसाया था।

बताया जाता है कि नाहरसिंह की सातवीं पीढ़ी में लक्ष्मीदास पैदा हुए, जिन्होंने अपनी मनोकामना पूरी होने पर गोगामेड़ी हनुमानगढ़ गोगा जी के दर्शन के लिए पैदल गए वापसी में उन्होंने वहां की ईट लाकर इस स्थान पर स्थापित कर दी। तब से इस मंदिर की स्थापना के उपलक्ष में गोगाजी महाराज का प्रतिवर्ष मेला भरता आ रहा है लेकिन कोरोना काल के दौरान पिछले वर्ष व इस वर्ष मेले का आयोजन नहीं किया गया।

तहलका डॉट न्यूज