कोटपूतली (संजय जोशी)- निकटवर्ती पनियाला थाने में भामाशाहों के सहयोग से करवाये गये विभिन्न विकास कार्यो का उद्घाटन शुक्रवार को स्टेट मोटर गैराज राज्यमंत्री व क्षेत्रिय विधायक राजेन्द्र सिंह यादव के द्वारा किया गया।
उल्लेखनीय है कि थाना परिसर में अलग-अलग भामाशाहों के सहयोग से भगवान शिव मंदिर व स्वागत कक्ष, थाने के मुख्य द्वार का निर्माण करवाया गया है।
वहीं एयु बैंक के सहयोग से वॉटर कूलर भी लगवाया गया है। इस मौके पर राज्यमंत्री यादव समेत अन्य अतिथियों ने विधि-विधान से पूजा अर्चना कर शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की।
साथ ही पट्टीका का लोकार्पण कर विकास कार्यो का अनावरण किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्य केवल सरकार के द्वारा ही सम्भव नहीं है। इसमें
विभिन्न वर्गो व भामाशाहों का सहयोग भी आवश्यक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जयपुर ग्रामीण एसपी डॉ. शंकरदत्त शर्मा ने भी पुलिस व आमजन के बेहतर संवाद पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पुलिस आमजन की सुरक्षा को ध्येय मानकर कार्य कर रही है। एसपी ने विकास कार्यो में सहयोग करने वाले भामाशाहों का साफा पहनाकर अभिनन्दन किया।
इस मौके पर पनियाला पुलिस टुकड़ी के द्वारा एसपी डॉ. शर्मा व राज्यमंत्री यादव को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। कार्यक्रम में पनियाला सरपंच लक्ष्मण रावत को कोरोना
काल में किये गये सहयोग के लिए सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का माल्र्यापण कर स्वागत किया गया।
इस मौके पर भण्डारा प्रसादी का आयोजन भी हुआ। विशिष्ठ अतिथि के रूप में एडीएम जगदीश आर्य, एसडीएम
सुनीता मीणा, तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, एएसपी रामकुमार कस्वां, डीएसपी दिनेश यादव ने भी विचार व्यक्त किये। इस मौके पर पनियाला एसएचओ इन्द्राज सिंह, कोटपूतली एसएचओ दिलीप सिंह शेखावत, सरूण्ड एसएचओ सवाई सिंह तँवर, प्रागपुरा एसएचओ शिव शंकर चतुर्वेदी समेत देवता सरपंच रामनरेन्द्र शर्मा, सांगटेडा सरपंच सोनू चौधरी, गोनेड़ा सरपंच एड. देवेन्द्र रावत, अभियोजन अधिकारी पंकज यादव, मोलाहेड़ा सरपंच प्रतिनिधि शीशराम गुर्जर, एपीपी
भोजराज यादव, खेडक़ी मुक्कड़ सरपंच प्रतिनिधि उमराव लाल, जयसिंहपुरा सरपंच प्रतिनिधि देवकरण, बनार सरपंच हनुमान यादव, पूर्व सरपंच पुष्कर मल, बनेठी सरपंच प्रतिनिधि देवीसिंह, चिमनपुरा सरपंच मानसिंह, बखराना सरपंच
मूलचंद, कबुल यादव, पूर्व सरपंच धर्मपाल गुर्जर, पूर्व सरपंच रामावतार यादव, पूर्व सरपंच राजेन्द्र गुर्जर, सांवत सिंह गुर्जर समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजुद थे।