May 4, 2024

कोटपूतली (संजय जोशी)

ग्राम पंचायत कल्याणपुरा कला के भूतपूर्व सरपंच हरसहाय छावड़ी की शुक्रवार को दुसरी पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान सरपंच केसरी के चित्र पर माला एवं पुष्प अर्पित किए गए। सरपंच केसरी छावड़ी की पुण्यतिथि पर रामवतार मुकदम, रोहिताश, मुकेश, सरपंच प्रतिनिधि विक्रम छावड़ी सहित अन्य ग्रामीणों ने उनके निवास ग्राम पवाला राजपूत पर मनाते हुए उनके आदर्शों, उनके द्वारा करवाए गए विकास कार्य एवं उनके योगदान को याद किया।

ग्रामीणों ने बताया कि भूतपूर्व सरपंच केसरी हरसहाय छावड़ी की कमी हमेशा कल्याणपुरा कला ग्राम पंचायत को खलती रहेगी। 30 मार्च 1936 को जन्मे हरसहाय सर्वप्रथम मात्र 18 वर्ष की आयु में ग्राम पंचायत कल्याणपुरा कला के सरपंच पद पर निर्वाचित हुए थे, इसके बाद लगातार पांच बार इसी पंचायत के सरपंच रहे।

पंचायती राज क्षेत्र का लंबा अनुभव रखने वाले छावड़ी को वर्ष 1983 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पंचायती राज जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में सरपंच केसरी के रूप में सम्मानित किया था। वर्तमान में सरपंच केसरी की पुत्रवधु मीरादेवी ग्राम पंचायत कल्याणपुरा की सरपंच है।

तहलका डॉट न्यूज