November 16, 2024
IMG-20210513-WA0015

कोटपुतली (संजय जोशी)- कोरोना वैश्विक महामारी से बचापव हेतू ग्राम पंचायत पवाणा अहीर गावं व सभी ढाणियों में सरपंच पूरणमल खटीक द्वारा चार पांच दिन से लगातार सोडियम हाइपोक्लोराइड दवा का छिडकाव करवाया जा रहा है। इसी क्रम मेंं गुरूवार को विद्यालय में पीईईओ महेश चंद यादव की उपस्थिति में सोडियम हाइपोक्लोराइड दवा का छिडकाव किया गया। साथ ही लाउडस्पीकर से अलाऊंस करते हुये पूरे गांव, ढाणियों व कीरतपुरा में लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया गया।

इस मौके पर व्याख्याता रामकरण यादव, बीट प्रभारी गौरीशंकर मांडैया, रामजीलाल यादव, रतिराम यादव, हरीराम यादव, मानसिंह, रामकरण हवलदार, सुनील योगी, अशोक यादव, कन्हैयालाल खींची, अनिल यादव, रतिराम यादव, लालाराम यादव, गोकुल चंद मित्तल आदि ने भी कोरोना संक्रमण की चेन तोडने, अपनी व समाज की सुरक्षा करने के प्रति आग्रह किया। इसी प्रकार ग्राम खड़ब सरपंच मालाराम सूद के नेतृत्व में ग्राम विकास अधिकारी संजय छाबड़ी व वार्ड पंच आशीष गुप्ता की देखरेख में घर-घर सोडियम हाइपोक्लोराइट दवा का छिडक़ाव किया गया। वार्ड पंच आशीष गुप्ता ने अपने वार्ड में घर घर जाकर छिडक़ाव किया व ग्रामीणों को घर में साफ सफाई रखने व लॉकडाउन के दौरान घर पर ही रहने व आवश्यक कार्य से बाहर जाने पर उच्च गुणवत्ता का डबल स्तर का मास्क लगाकर बाहर निकालने की अपील की।

Tehelka news