May 18, 2024

पावटा (शशि कांत शर्मा)- कोरोना माहमारी की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन के अधिकारी लगातार कर रहे क्षेत्र के दौरे। लॉकडाउन की निर्धारित गाईडलाईन अनुपालना की ली ले रहे जानकारी। एसडीएम सुनीता मीणा ने पावटा CHC का निरीक्षण कर प्रभारी डॉ देवेन्द्र शर्मा से वार्ता कर हास्पिटल में कोविड वार्ड शुरू करने के दिए निर्देश कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण के लिए 10 से 24 मई तक चलाये जा रहे रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा की निर्धारित गाईडलाईन की अनुपालना का जायजा लेने के लिए एसडीएम सुनीता मीणा, एएसपी रामकुमार कस्वां, डीएसपी दिनेश यादव, प्रागपुरा थाना प्रभारी शिव शंकर चतुर्वेदी,तहसीलदार मुकेश अग्रवाल,आदि क्षेत्र के दौरे कर रहे हैं।इसी दौरान रामपुरा, टोरडा, दातिल, टसकोला व पावटा स्थित सीएचसी का दौरा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। ऑक्सीजन व कंसन्टे्रटर्स मेडीकल किट वितरण का जायजा भी लिया।प्रशासन ने विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च कर लोगों को जागरूक किया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ सभी जरूरतमंदों को दिलाने के लिए ई-मित्र संचालकों की बैठक ली गई।

Tehelka news