November 24, 2024
IMG-20210509-WA0165

कोटपूतली /संजय जोशी: कोरोना वायरस महामारी संकट के बीच क्षेत्रिय विधायक व राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने रविवार को स्थानीय पंचायत समिति सभागार में उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए आपातकालीन व्यवस्थाओं की समीक्षा की। राज्यमंत्री ने अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेन्डर व कंसन्टे्रटर समेत ऑक्सीजन बैड जल्द से जल्द बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की।

साथ ही आमजन को वितरित की जाने वाली कोरोना किट समेत चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध करवाने पर भी विचार विमर्श किया। साथ ही राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की निर्धारित अनुपालना की समीक्षा भी की।

इस दौरान उन्होंने सोमवार से लगाये जाने वाले सम्पूर्ण लॉकडाउन को लेकर योजना बनाकर कार्य किये जाने के निर्देश दिये। साथ ही टीकाकरण, चिरंजीवी योजना, वैक्सीनेशन कोष में जन सहभागिता, प्लाज्मा डोनेट शिविर, डोर टु डोर सर्वे, कोरोना किट वितरण को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। राज्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्रवासियों का जीवन बचाना ही पहली प्राथमिकता है। संसाधनों की पूर्ति किये जाने के हर सम्भव प्रयास जारी है।

सरकारी एडवायजरी की पालना ना करने वाले तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जायें। इस दौरान एडीएम जगदीश आर्य, एसडीएम सुनीता मीणा, एएसपी रामकुमार कस्वां, डीएसपी दिनेश यादव, तहसीलदार सूर्यकान्त शर्मा, बीडीओ शशीबाला, पालिकाध्यक्ष पुष्पा सैनी समेत अन्य मौजुद थे।

तहलका डॉट न्यूज