September 28, 2024

कोटपुतली – कोरोना महामारी को लेकर चल रहे रेड अलर्ट -जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत कस्बें के नारेहड़ा और रामसिहंपुरा ग्राम में मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान के तहत सभी अधिकारी, कार्मिक सहित अन्य गमान्य व्यक्ति अपने- अपने गांव में सभी व्यक्तियों, महिलाओं एवं बच्चों को कोरोना गाइडलाइल के प्रति जागरूक करेगे। ग्राम रामसिंहपुरा में आयोजित कार्यक्रम के तहत तहसीलदार सुर्यकान्त शर्मा, डिवाईएसपी दिनेश यादव व एसएचओ दिलीप सिंह ने सरपंच विपिन जाखड़ समेंत गावं के गणमान्य लोगो को इस अभियान को सार्थक बनाने और लोगो को कोरोना संक्रमण से बचाने की शपथ दिलवाई।वही गांव नारेहड़ा में आयोजित कार्यक्रम में संरूड़ थाना अधिकारी राजेन्द्र सिंह तंवर ने सरपंच प्रतिनिधि अशोक तंवर,उपसरपंच प्रतिनिधि महेंद्र मीणा,कनिष्ठ लिपिक सुरेश कुमार,पटवारी जयललिता,कृषि पर्यवेक्षक रमेश मीणा,पंच संजय जोशी समेंत ग्राम के गणमान्य लोगो को अपने गांव को सुरक्षित रखने की शपथ दिलवाई।

Tehelka news