मई 5, 2021
अजमेर(शेर सिंह)। राजस्थान में कोरोना वैश्विक महामारी के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय ने राज्य के सभी नागरिकों को घर पर कोरोना मेडिसिन किट दिए जाने का निर्णय लिया है।
विभाग के निदेशक ने उक्त आशय का पत्र राज्य के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को लिखकर विवरण की मांग की है ताकि तदनुरूप दवाइयों की खरीद के आदेश जारी किए जा सकें।
अजमेर मुख्यालय पहुंचे आदेश के मुताबिक कोविड-19 संक्रमण के लिए इलाज के लिए अलग से औषधि खरीद की जानी है। विभागीय सूत्रों के अनुसार जिले की जनसंख्या के आधार पर कोरोना मेडिसिन किट घर घर भिजवाए जाएंगे।
निदेशक ने अपने पत्र में औषधि कोड, औषधि का नाम, मात्रा तथा खुराक से भी चिकित्सा अधिकारियों को अवगत कराया है ताकि उसी के अनुरुप किट तैयार कराए जा सकें।
तहलका डॉट न्यूज