May 4, 2024

जयपुर:प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में पुलिस थाने, पुलिस सर्किल, पुलिस चौकियां आदि खोलने की घोषणा की थी, जिसके क्रम में गृह विभाग ने अट्ठारह पुलिस थाने खोलने की स्वीकृति दे दी है।

यहां खुलेंगे पुलिस थाने
1.एसएमएस अस्पताल (जयपुर कमिश्नरेट)
2.एयरपोर्ट (जयपुर कमिश्नरेट)
3.जयसिंहपुरा खोर (जयपुर कमिश्नरेट)
4.दौलतपुरा (जयपुर कमिश्नरेट)
5.मौजमाबाद (जयपुर ग्रामीण)
6.रेनवाल मांझी (जयपुर ग्रामीण)
7.भाब्रू (जयपुर ग्रामीण)
8.रायसर (जयपुर ग्रामीण)
9.ओबरी (डूंगरपुर)
10.चौरासी (डूंगरपुर)
11.बार (राजसमंद)
12.कल्याणपुर (उदयपुर)
13.पचपदरा रिफाइनरी (बाड़मेर)
14.नोहर सदर (हनुमानगढ)
15.सुजानगढ सदर (चुरू)
16.डीग सदर (भरतपुर)
17.केकङी सदर (अजमेर)
18.बहतुकलां (देवी धौलागढ) अलवर

इससे पूर्व गृह विभाग दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय (कुचामन नागौर, बामनवास सवाई माधोपुर) तथा 6 पुलिस सर्किल बगरू (जयपुर कमिश्नरेट), बानसूर (अलवर), नदबई (भरतपुर), आसपुर (डूंगरपुर), तारानगर (चूरू), लोहावट (जोधपुर ग्रामीण) की स्वीकृति दे चुका है।

मुख्यमंत्री के बजट भाषण में 30 पुलिस चौकियों की भी घोषणा हुई थी, जिनकी स्वीकृति भी जल्द जारी हो सकती है।

तहलका डॉट न्यूज