भारतीय शादियां बेहद खर्चीली होती हैं. बात चाहे मेन कोर्स लंच या डिनर की हो या फिर डेकोरेशन की, आप किसी भी चीज से समझौता नहीं कर सकते. लेकिन अब गणपति टेंट एन्ड इवेंट की मदद से कई लोग बिना कॉम्प्रोमाइज के भी कम बजट में शादियां कर रहे हैं. कैसे? चलिए हम आपको बताते हैं…
यदि कड़ी मेहनत और इच्छा शक्ति मजबूत हो तो कोई काम मुश्किल नहीं होता.यह बात बिजयनगर के गणपति टेंट एन्ड इवेंट के संचालक नवीन सैन पर बिल्कुल सटीक बैठती है.जिन्होंने लोगो को कम बजट में शादी-पार्टी में हर बढ़िया सुविधाएं देकर अपनी अलग पहचान बनाई. जो आज “बिजयनगर” की शान बने हुए है…
गणपति टेंट एन्ड इवेंट
गणपति टेंट एन्ड इवेंट की मदद से लोग कम बजट में बेहतर सारी सुविधाएं लेना पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा लोग घर में मेहमान की खातिरदारी का जिम्मा भी इवेंट मैनेजर के हाथों में सौंप रहे हैं, क्योंकि घर में शादी की तैयारियां करते हुए इतने परेशान हो जाते हैं कि वे शादी को ठीक से एंजॉय नहीं कर पाते हैं। इस कारण अब शहर में घर वाले हर रस्म के लिए इवेंट मैनेजर की सहायता ले रहे हैं। ऐसे में शहर में शादियां के कम बजट में बेहतर सारी सुविधाएं के लिए गणपति इवेंट बिलकुल सही जगह है यहां से इवेंट प्लान करने के बाद घर वाले टेंशन फ्री होकर शादियों का आनंद ले सकते है.
20 साल पुराने गणपति टेंट एन्ड इवेंट के वेडिंग मैनेजर नवीन सैन,और दीपक सैन शादियों को कई कैटेगरी में बाटते है जिनमें डेकोरेशन,हल्दी रस्म,बर्थडे पार्टी, कैटरिंग, लोकेशन और एक्स्ट्रा शामिल हैं.
बिजनगर शहर के गणपति टेंट एन्ड इवेंट के वेडिंग मैनेजर नवीन सैन और दीपक सैन ने बताया कि लोगों के पास समय नहीं है और शादी की तैयारी करने के लिए सबसे ज्यादा परेशान होते हैं. परेशानी के कारण ठीक से शादी का आनंद नहीं ले पाते हैं. अब शहर में मेहमानों की लिस्ट, कौन आया नहीं, इन सबका ख्याल करने के लिए और ठहरने की व्यवस्था आदि की देखभाल करने के लिए इवेंट मैनेजर से मदद ले रहे हैं.हम उनकी छोटी से लेकर बड़ी हर एक सुविधाय उन्हें देने की कोशिश करते है. इसके अलावा शहर में थीम बेस्ड पार्टी, स्टेज को सजा-संवारना, साथ ही एंकर, डांसर, सिंगर जैसी हर सुविधाएं हम उन्हें प्राप्त करा रहे है.
Event Type
Wedding
Engagement
Reception
Birthday party
Corporate event
Family Get Together
Other Event
यहां की खासियत है की यहां आपकी हर एक पसंद का ख्याल रखा जाता है.यही कारण है की गणपति टेंट एन्ड इवेंट अजमेर जिले (बिजयनगर) में हर किसी की जुबान पर छाया हुआ है.
गणपति टेंट एन्ड इवेंट (8233526895,9214481345)