चेन्नई-भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों पहले टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम भारतीय टीम पर हर क्षेत्र में भारी पड़ी।
आइए नजर डालते हैं मेजबान टीम की प्रमुख गलतियों पर।
1-प्लेइंग इलेवन का चुनाव चेन्नई टेस्ट शुरू होने से पहले टीम प्रबंधन के एक फैसले पर उठा सवाल टीम में आखिरी मौके पर कुलदीप यादव की जगह शाहबाज नदीम को शामिल किया गया।
2-समय पर नई गेंद नहीं लेना मैच के दूसरे दिन के खेल में विराट ने नई गेंद लेने में देरी की टीम इंडिया के पास आखिरी घंटे में नई गेंद लेने का विकल्प था लेकिन विराट से यहां पर भी चूक हुई।
3-कप्तान जो रूट पर दबाव नहीं बना पाए और उन्होंने शानदार 218 रन की पारी खेली। अपने प्रमुख गेंदबाज अश्विन का इस्तेमाल कम किया।
4-भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हल्के में लियाभारतीय टीम ने इंग्लैंड के अनुभवहीन स्पिन गेंदबाजों को उन पर हावी होने का मौका दिया।
5-डीआरएस में विराट से चूक हुई कोहली रिव्यू लेने में हमेशा असहज नजर आए।